गुरुवार, 26 अगस्त 2021

शुक्रवार को 98 स्थानों पर होगा कोविडरोधी टीकाकरण

बाड़मेर, 26 अगस्त । कोविड-19 के कारण गंभीर बिमार होने से बचने के लिए आमजन को अपना क्रम आने पर कोविड का टीका अवश्य लगवाना चाहिये । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध है । अत: 18 वर्ष से अधिक के लोग जो टीकाकरण से वंचित है उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए । आज शुक्रवार को बाड़मेर जिले के कुल 98 स्थानों पर कोविडरोधी टीका लगाया जायेगा । बाड़मेर शहर के राजकीय अस्पताल में कोविशिल्ड एवं कॉवैक्सीन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गांधी चौक, महावीर नगर, विष्णु कॉलोनी, जूना किराडू मार्ग में कोविशिल्ड के टीके लगाये जायेंगे । बालोतरा शहर के नाहटा अस्पताल में कोविशिल्ड एवं दीनदयाल पार्क में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक बाड़मेर के चाडवा तख्तावाद, बिशाला, नांद, दूदाबेरी, भादरेश, देशलानियो की ढाणी, सिहाणी, गंगाला, खड़ीन, उन्डखा, जैसार, तारातरामठ में कोविशिल्ड के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक बायतु के भाडखा में कोविशिल्ड एवं कॉवैक्सीन, लीलाला, भीमडा, झाक, कानौड, कवास, छितर का पार, मातासर, रेवाली, सिंगोडिया, साईयौ का तला, नीम्बा की ढानी, श्यामपुरा, खौखसर में कोविशिल्ड एवं बायतु, बाटाडु, आदर्श ढुंढा में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक बालोतरा के अराबा, पारलू, जसोल, रेवाड़ा मैया में कोविशिल्ड एवं पचपदरा, पाटोदी, खिपली खेड़ा, बलाऊ जाटी में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक सिवाना के  कुसीप, अर्जियांना, देवन्दी, मिठौड़ा, सेला, राखी, फूलन, खण्डप, अर्थण्डी, देवनगर, छियाली, रानीदेशीपुरा, मोखण्डी, देवलियाली, समदड़ी स्टेशन, देवड़ा, बामसीन में कोविशिल्ड एवं समदड़ी, मजल, सिवाना, रमणिया, काठाड़ी, धारणा, सिणेर, कुण्डल, पऊं में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक सिणधरी के सिणधरी एवं चवा में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक धोरीमन्ना के उड़ासर, गंगासरा, ओगाला में कोविशिल्ड एवं धोरीमन्ना, गुडामालानी, डेलुओ का तला में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक चौहटन के धनाऊ, नवातला जैतमाल में कोविशिल्ड एवं सेडवा, फागलिया, बावरवाला में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक शिव के  गडरारोड, बिजावल, असाड़ी, गिराब, फोगेरा, सोलंकिया बस्ती, दूधोड़ा, रेडाणा, बालेबा, ढगारी, शिव, गूंगा, भिंयाड़, कानासर, उण्डू में कोविशिल्ड के टीके लगाये जायेंगे ।

राजस्व मंत्री चौधरी ने दी श्रद्धांजलि विधायक हेमाराम चौधरी के भ्रातृ शौक में हुए शरीक

 बाड़मेर, 26 अगस्त। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार बाड़मेर प्रवास के दौरान जानियाना स्थित मूलजी की ढाणी पहुँचकर गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के भाई स्व. जैसाराम को श्रद्धांजलि दी।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुड़ामालानी विधायक एवं पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के छोटे भाई जैसाराम चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने शोक-संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
-0-

मुख्यमंत्री गहलोत ने की समीक्षा, तय समय पर हो उत्पादन शुरू

 पचपदरा रिफाईनरी

बाड़मेर, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार सांय पचपदरा में निर्माणाधीन राजस्थान एचपीसीएल रिफाईनरी की वीसी के माध्यम से विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें इसे राज्य का सर्वोच्च प्राथमिकता वाला प्रोजेक्ट बताते हुए निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए एचपीसीएल के सीएमडी एम.के. सुराणा से प्रगतिरत कार्यो पर विस्तृत चर्चा की। उन्होनें एचपीसीएल एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के मध्य परस्पर बेहतर समन्वय रखते हुए निर्माण की गति त्वरित रखने को कहा, ताकि अप्रेल 2023 से पूर्व इससे उत्पादन प्रारम्भ हो सके। उन्होनें बताया कि रिफाईनरी के अनुषंगी उद्योगों के लिए आस-पास के परिक्षेत्र में रीको के औद्योगिक क्षेत्र भी समानान्तर रूप से विकसित कर लिए जाए, ताकि औद्योगिक विकास दिन दुनी, रात चौगुनी गति से हो सके। उन्होनें आशा जताई की इस प्रोजेक्ट से राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उम्मीद जताई कि हमारा यह स्वर्णिम सपना निर्धारित समय तक पूर्ण हो जाए, ताकि क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हो सके और लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सके। वहीं विधायक मदन प्रजापत ने रिफाईनरी के निर्माण कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रिफाईनरी की प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है एवं जिला स्तर पर कोई भी मुद्दा लम्बित नहीं हैं। उन्होनें बताया कि रिफाईनरी से संबंधित कार्यो के लिए जिले में एचपीसीएल एवं जिला प्रशासन के मध्य बेहतर समन्वय है।
-0-





शुक्रवार को बायतु बनाएगा इतिहास, हरियालों बायतु के तहत लगेंगे डेढ़ लाख पौधे

 राजस्व मंत्री चौधरी की अगुवाई में पौधारोपण के लिए अनूठी पहल

बाड़मेर, 26 अगस्त। हरियालो बायतु अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र बायतु में एक घंटे के अंतराल में डेढ़ लाख पोधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

पौधारोपण अभियान के तहत शुक्रवार को गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियो की मौजूदगी में 6200 पौधे लगाए जाएंगे।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रतेऊ में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे करेंगे। इस दौरान सभी अतिथियों की मौजूदगी में रतेऊ ग्राम मुख्यालय पर 500 ट्री गार्ड, 3 हजार औषधीय पौधे, 3500 छायादार पौधे रोपे जाएंगे। यह पौधे पीएचसी परिसर, श्मशान घाट, पंचायत परिसर व रतेऊ सीनियर स्कूल प्रांगण में लगाए जाएंगे।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की मुहिम “जन-जन का हो एक ही सपना, हरा भरा हो बायतु अपना“ के तहत बायतु विधानसभा की तीनों पंचायत समितियों में एक-एक पंचायत का चयन करते हुए स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। हरियालों बायतु अभियान के तहत बायतू पंचायत समिति का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत नगाणी धतरवालों की ढ़ाणी में आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय प्रधान सिमरथाराम चौधरी, विकास अधिकारी अमित कुमार व अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील कार्यालय के सामने औरण भूमि, पीजी कॉलेज और आईटीआई परिसर में 2100 पौधे लगाए जाएंगे तथा शेष 3000 छायादार एवं औषधिय पौधे अन्य संस्थाओं और आमजनों को वितरित किए जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र के सिणधरी पंचायत समिति में आने वाली खरंटीया, सनपा मानजी व गोदारों का सरा ग्राम पंचायतों में 3300 पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान सिणधरी प्रधान वगतु देवी, विकास अधिकारी, स्थानीय अधिकारी एवं सरपंचगण मौजूद रहेंगे। इसी तरह पाटौदी पंचायत की केशरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान लगाए जाने वाले पौधों के संरक्षण की अलग-अलग कार्यकर्ताओ, स्वंयसेवी संस्थाओं व कर्मचारियों को ज़िमेदारी देते हुए पौधों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई जाएगी।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी मारामारी रही, जिसे देखते हुए आमजन को यह अच्छी तरह समझ आया है कि वातावरण में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित हो इसके पर्यावरण को बचाना होगा और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना अतिआवश्यक है। इसी अवधारणा को साकार करने के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार पौधे लगाकर इस अभियान के तहत विधानसभा की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।

जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बताया कि इस विशाल पौधारोपण को लेकर पौधे ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर पहुंच चुके है तथा इन पौधों को विद्यालयों, अन्य सरकारी भवनों, घरों में वितरित किए गए है।

-0-

विभिन्न दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कुल 12 लाख की आर्थिक सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 26 अगस्त। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 12 व्यक्तियों को कुल 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों के विभिन्न दुर्घटनाओं में 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार 27 अगस्त को

 बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक बैठक अब शुक्रवार 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।

लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे रखी गई थी जो अब 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी।

-0-

सतर्कता समिति की बैठक 3 सितम्बर को

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से प्रथम शुक्रवार 3 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे।बाड़मेर उपखण्ड के समस्त अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर के वीसी रूप से बैठक में उपस्थित होंगे।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट 31 अगस्त तक भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।
-0-

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य पारधी शुक्रवार 27 अगस्त को बाड़मेर आएंगे

 बाड़मेर, 26 अगस्त। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी शुक्रवार 27 अगस्त को बाड़मेर आएंगे। वे अनुसूचित जाति अत्याचार पीड़ितों की सुनवाई करेंगे एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी एवं उनके निजी सचिव नवीन रोहिला 27 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान कर सायं 6 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस बाड़मेर में अनुसूचित जाति पीडितों की सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। वे शनिवार 28 अगस्त को प्रातः 9 बजे संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों के साथ बैठक लेने के बाद जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

घर-घर औषधि योजना पौधे वितरण के लिए 16000 कैरी बैग कराये उपलब्ध

 बाड़मेर, 26 अगस्त। भारतीय ग्रामीण विरासत व विकास न्यास तथा इन्टेक व ब्रिज फाउण्डेशन द्वारा घर घर औषधिय पादपों के वितरण हेतु वन विभाग को 16000 बायोडिग्रेबल कैरी बैग उपलब्ध कराए गए है।

उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू ने बताया कि यशोवर्द्धन शाडिल्य द्वारा भारतीय ग्रामीण विरासत व विकास न्याय की ओर से 15000 तथा इन्टेक व ब्रिज फाउण्डेशन की ओर से 1000 बायोडिग्रेबल कैरी बैग उपलब्ध कराए गए है।
-0-

जिले के प्रभारी मंत्री विश्नोई 28 को बाड़मेर आएंगे

 बाड़मेर, 26 अगस्त। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री विश्नोई शनिवार 28 अगस्त को सायं 4 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर सायं 6.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। प्रभारी मंत्री विश्नोई रविवार 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे स्वर्गीय लाधूराम विश्नोई की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बाड़मेर से दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...