बुधवार, 19 जनवरी 2022

मुख्यमंत्री गहलोत आज देंगे बाड़मेर को पौने तीन सौ करोड़ के कार्यो की सौगात

ढांचागत सुविधाओं के उन्नयन से होगा थार नगरी का अभूतपूर्व विकास

बाड़मेर, 19 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत गुरुवार को बाड़मेर शहर को करीब पौने तीन सौ करोड़ के कार्यो की सौगात देंगे, जिससे थार नगरी का यातायात सुगम होगा तो उच्च शिक्षा व चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाए और बेहतरीन बनेगी।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं।
वर्चुअल कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत गुरूवार को दोपहर 12.30 बजे वी.सी. के जरिये मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल रूप से लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। यही से स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं कार्यक्रम से केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी भी जुड़ेंगे।
मेडिकल कॉलेज से होगा संवाद
जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम होगा। यहां पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोक बंधु समेत जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां वेबकास्ट के जरिए सीधा संवाद करेंगे।
275 करोड़ के कार्य
मुख्यमंत्री श्री गहलोत गुरूवार को करीब 275 करोड़ के कार्यों की सौगात देंगे। इनमें राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर से सम्बद्ध नवीन हॉस्पिटल का शिलान्यास मुख्य हैं, जिस पर 192 करोड़ की लागत आएगी। इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर 3 करोड़ की लागत से बनने वाले शास्त्री नगर रेलवे फाटक संख्या एलसी 327 के आरयूबी का शिलान्यास तथा बाड़मेर शहर में 36 करोड से बनने वाले चौहटन रोड़ पर रेलवे फाटक संख्या एलसी 328 के आरओबी का शिलान्यास होगा। शहर के मुख्य मार्ग पर आरयूबी एवं आरओबी के बनने से रेल्वे आवागमन के दौरान बाड़मेर शहर वासियों को यातायात में सुगमता होगी। इसी तरह राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाडमेर में 12 करोड़ के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास होगा। इस दौरान 15 करोड़ की लागत के उतरलाई जिप्सम हॉल्ट जालीपा-हरसाणी सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण के कार्य का शुभारम्भ होगा तो इंजीनियरिंग कॉलेज के 11 करोड़ के अकादमिक भवन तथा भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 02 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक 20 बैड आईसीयू का लोकार्पण भी होगा।
पट्टो का भी होगा वितरण
इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत बाड़मेर मगरा में सन् 2006 के बाढ़ पीड़ित 1150 परिवारों को आवासों के पट्टे वितरित करेंगे। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति दिलीप माली, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो एस के विश्नोई भी मौजूद रहेंगे।
-0-

गणतन्त्र दिवस समारोह, तैयारियों की समीक्षा 20 जनवरी को

बाड़मेर, 19 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरूवार को सायं 4.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को अब तक की तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...