रविवार, 16 मई 2021

मारूड़ी के संपूर्ण राजस्व ग्राम में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू

बाड़मेर, 16 मई। बाड़मेर उपखण्ड की ग्राम पंचायत  मारूड़ी के सम्पूर्ण राजस्व ग्राम में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने तथा अत्यधिक संक्रमण की आशंका के चलते बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान द्वारा उक्त राजस्व गांव के सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है। 

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि उक्त क्षेत्र में किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
-0-

राजस्व मंत्री ने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी, संक्रमितों एवं जन प्रतिनिधियों से किया संवाद

कोरोना से जंग में मजबूत मनोबल आवश्यक- चौधरी

         बाड़मेर,16 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को ग्राम पंचायत माडपुरा बरवाला, निम्बाणियों की ढाणी, लापला व कोसरिया के कोविड पॉजिटिव मरीज़ों, ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये सवांद किया। इस दौरान चौधरी ने कोरोना को लेकर अब तक की तैयारियों और आगे की रणनीति पर चर्चा की। 
           राजस्व मंत्री चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मरीजों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अपना मनोबल मजबूत कर कोरोना को हमें हराना है। उन्होनें पॉजिटिव मरीजों को चिकित्सकों की सलाह अनुरूप नियमित दवाईयों का सेवन करने तथा सकारात्मक सोच के साथ कोविड से डट कर मुकाबला करने को कहकर उनका हौसला बढ़ाया। राजस्व मंत्री चौधरी ने प्रोनिंग की तकनीक को सीखने तथा उसका अभ्यास करने को कहा तथा साँस संबंधित तकलीफ की स्थिति में इसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान पॉजिटिव मरीजों ने अपने अनुभव साझा किए। चौधरी ने कोविड गाईडलाईन की पूर्ण पालना करने की हिदायत दी। उन्होनें आईसोलेशन के दौरान परिजनों से संपर्क में नहीं आने की बात कही। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में बायतु तहसीलदार सज्जन कुमार, विकास अधिकारी अमित कुमार, सीबीईओ, समस्त सरपंचगण व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। 
पटौदी क्षेत्र में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी से कोरोना प्रबंधों की समीक्षा
           इससे पहले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पाटौदी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत साजियाली, सांभरा, खारीनाड़ी, पाटोदी, रिछोली, भाखरसर, चिलानाड़ी, सांगरानाड़ी, नवातला, ओकातिया बेरा, लाखाणियों की ढाणी, जवाहरपूरा एवं कालेवा में कोविड नियंत्रण के लिए जन जागृति की मुहिम के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्यों के साथ संवाद कर उन्हें हर घर जाकर आईएलआई सर्वे, लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी कोई भी समस्या होने पर नज़दीकी अस्पताल में जाने के लिए और जो लोग कोविड पॉज़िटिव आये हैं उन्हें पाटोदीं स्थित कोविड केयर सेंटर जाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जवाबदेही राजस्थान सरकार जनता की सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने लोगों को मेडिकल किट में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी देने तथा संक्रमित व्यक्ति को हर आधे घंटे का पानी पीने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से उनको सौंपे गए कार्यों की महत्ता बताते हुए पूर्ण सक्रियता के साथ कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। 
        इसके उपरांत राजस्व मंत्री चौधरी ने पाटोदी एवं सांभरा में संचालित कोविड केयर सेंटर का अवलोकन कर  यहां उपचाराधीन मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा अधिकारियों को चक्रवात की संभावना के चलते विद्युत एवं ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक में रखने के निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। 
         गौरतलब है कि राजस्व मंत्री चौधरी कोरोना प्रबंधन के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे है। वे क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा के लिए संसाधनों की व्यवस्थाओं के लिए लगातार सक्रियता से कार्यरत है। उनके प्रयासों से विभिन्न स्थानों पर कई कोविड केयर सेंटरों का संचालन प्रारम्भ किया गया है, जिससे क्षेत्र में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। वे लगातार ग्राम स्तर पर संक्रमण की रोकथाम के लिए पंचायत स्तरीय कोर समिति से संवाद कर प्रबंधों की समीक्षा कर रहे है।
-0-

ताऊते चक्रवात के मध्येनजर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

तूफान की चेतावनी का त्वरित प्रसार एवं क्विक रेस्पोंस करेंगे

बाड़मेर 16 मई। ताऊते चक्रवात के उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिला मुख्यालय पर 20 मार्च तक राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नंबर 02982-222226 है।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि दक्षिण पूर्वी अरब सागर की खाड़ी में बने चक्रवर्ती तूफान ताऊते के तीव्र होकर सीवीयर साइक्लोन एवं अति सीवीयर साइक्लोन मे परिवर्तित होने तथा उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिले में उक्त कंट्रोल रूम स्थापित किया जा कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि अस्थाई कंट्रोल रूम पर प्रातः 6 से  सांय 6 बजे तक बाड़मेर डिस्कॉम अधिशाषी अभियंता हनुमानराम चौधरी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पुरखाराम मेघवाल को नियुक्त किया गया है। वहीं सांय 6 से प्रातः 6 बजे तक डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता दुर्गाराम चौधरी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बबलू मीणा को नियुक्त किया गया है।
     उन्होंने उक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सीवियर साइक्लोन की स्थिति को देखते हुए जिला कंट्रोल रूम पर निर्धारित समय अनुसार उपस्थित रहेंगे एवं नियुक्त अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जिले में विद्युत आपूर्ति को बहाल रखने जिले में उक्त तूफान की चेतावनी का प्रचार प्रसार तथा समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-0-

चक्रवात "ताऊते" को लेकर अलर्ट जारी

मेघगर्जन, वज्रपात, धूल भरी आंधी एवं तेज हवाएं चलने की संभावना

जिला कलक्टर ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश
बाड़मेर, 16 मई। चक्रवात "ताऊते" के दक्षिणी पूर्वी अरब सागर की खाड़ी से उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।  इस संबंध में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सभी विभागों को सतर्क रहते हुए पुख्ता प्रबंधन के निर्देश दिए हैं। 
          चक्रवात का असर प्रदेश में दिनांक 15 मई से 19 मई तक रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी चेतावनी अनुसार बाड़मेर जिला इससे प्रभावित रहा सकता है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज हवाएं चलने की तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर जिला कलक्टर लोक बंधु ने विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहित समस्त विभागों को अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया है। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग अपनी एडवांस तैयारी रखें, ताकि चक्रवर्ती तूफान आने की स्थिति में नुकसान की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने कहा है कि अधिकारी अतिरिक्त संसाधन जुटाकर तैयारी रखें एवं किसी भी तरह की विपरीत स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
             उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों को सलाह दी है कि जो फसलें कट कर तैयार हो चुकी है या खलिहान में अभी भी पड़ी है उसे सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें। कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे हुए अनाज को ढककर व सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि उन्हें भीगने से बचा जा सके। खेतों में लगे सोलर सिस्टम को भी अचानक तेज हवाओं से नुकसान हो सकता है तो उसे भी सुरक्षित स्थान पर रखें।
            मौसम विज्ञान केंद्र ने सलाह दी है कि यदि अपने आसपास मेघगर्जन की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे तो पेड़ों के नीचे शरण न ले। तेज अंधड़ के समय बड़े पेड़ों के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। मौसम विज्ञान केंद्र ने यह भी सलाह दी है कि तेज अंधड़ से बिजली के तारों के टूटने एवं खम्भों के गिरने से क्षति होने की संभावना रहती है एवं कभी-कभी यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में वाहन चालक भी विशेष सावधानी बरतें। 
कंट्रोल रूम
           उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर चक्रवर्ती तूफान ताऊते की संभावना को देखते हुए राजीव गांधी सेवा केंद्र में अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नंबर 02982-222226 है। 
-0-

ताऊते चक्रवात के मध्येनजर अबाध आक्सीजन आपूर्ति के बंदोबस्त

सभी कोविड सेंटरो एवं अस्पतालों में पॉवर बेकअप स्थापित

ऑक्सीजन प्लांटों पर निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए जनरेटर के निर्देश
बाड़मेर,16 मई। जिले में ताऊते चक्रवात के मध्य नजर
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कोरोना सकर्मितो के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। उन्होंने विशेषत अबाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा हैं।
    जिला कलेक्टर ने बताया कि यह चक्रवात अब गम्भीर से अति गम्भीर श्रेणी में बदल गया है। इसके मध्यनजर उन्होंने सभी विभागों को सतर्क रहने की हिदायत दी हैं। उन्होंने जिले के सभी कोविड सेंटरो एवं चिकित्सालयो में पॉवर बेकअप रखने को कहा है। किसी भी सिथति में एक मिनट के लिए भी आक्सीजन की आपूर्ति बाधित नही होने की हिदायत दी है।
   जिला कलेक्टर ने आक्सीजन पर रह रहे सभी रोगीयों को सिलेंडर के बजाय आक्सीजन कंस्ट्रेटर पर रखने को कहा। ताकि सिलेंडर का बफर स्टॉक बना रहे।
उन्होंने सभी उपखंडो पर कंट्रोल रूम खोलने और इसे 24 घण्टे एक्टिव रखने को कहा। साथ ही सोशल मीडिया एव स्थनीय स्तर पर लोगो जागरूक करने, सावचेत रहने एव सम्पर्क सूत्रो की व्यापक जानकारी प्रसारित करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्थित ऑक्सीजन प्लांटों पर अबाधित विद्युत सप्लाई के लिए डीजी जनरेटर की उपलब्धता की जांच एवं व्यवस्था के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्थित ऑक्सीजन एजेंसियों एवं प्लांटों यथा एमडी इंडस्ट्रियल गैस पचपदरा, सालासर गैस एजेंसी पचपदरा, सूजकोन इंडस्ट्रियल गैस पचपदरा, गुलजग इंडस्ट्रीज जालीपा तथा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर, बालोतरा एवं गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर में आंधी, तूफान, बारिश व अन्य परिस्थितियों के दौरान अबाधित विद्युत सप्लाई के लिए डीजी जनरेटर की उपलब्धता की जांच एवं व्यवस्था के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...