सोमवार, 15 अप्रैल 2019

अदम्य साहस का परिचय देने पर कांस्टेबल को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित



                बाड़मेर, 15 अप्रैल। अपनी जान जोखिम मंे डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए 70 फीट गहरे कुएं से शव को बाहर निकालने पर पुलिस कांस्टेबल दिनेश कुमार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
                इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने पुलिस कांस्टेबल दिनेश कुमार के कार्य को काबिले तारीफ बताते हुए उसके अदम्य साहस की प्रशंसा की। जिला कलक्टर गुप्ता ने पुलिस कांस्टेबल दिनेश कुमार से पूरे घटनाक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उसने बताया कि कुएं की गहराई काफी अधिक होने के साथ चमगादड़ांे के साथ उसके भीतर सांप होने का खतरा था। उसने सारे खतरांे को भांपते हुए शव को बाहर निकालने के कार्य को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने पुलिस कांस्टेबल दिनेश कुमार का नाम रिवार्ड के लिए पुलिस महानिदेशक को भिजवाने की बात कही। उल्लेखनीय है कि सवाउ मूलराज निवासी देवाराम जाखड़ की 3 अप्रैल 2019 को हत्या कर कुएं मंे डाल देने के मामले मंे मृतक का शव लगभग 70 फीट गहरे कुएं से निकालने के लिए बायतू उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक बाड़मेर एवं तहसीलदार गिड़ा की उपस्थिति मंे कोई सहमत नहीं हुआ। ऐसी विकट परिस्थितियांे मंे पुलिस स्टेशन गिड़ा की पुलिस चौकी केसूला के कांस्टेबल दिनेश कुमार ने 11 दिन पुराने शव को कुएं से बाहर निकालने का कार्य कर अदम्य साहस का परिचय दिया। इस पर जिला प्रशासन ने उसके इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।



अभ्यर्थियांे के चुनावी व्यय की प्रभावी मोनेटरिंग करें : अंसारी


                बाड़मेर, 15 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2019 के अन्तर्गत निर्वाचन व्यय से संबंधी लेखो के संधारण के लिए बैठक व्यय पर्यवेक्षक हामिद अंसारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में आयोजित हुई। उन्हांेने निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा चुनाव के दौरान अभ्यर्थियांे की ओर से किए जाने वाले व्यय की प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देष दिए।
                इस दौरान व्यय पर्यवेक्षक हामिद अंसारी ने कहा कि लोक सभा चुनाव के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी की अधिकतम व्यय सीमा राषि 70 लाख रूपए है। उन्हांेने कहा कि समस्त अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन तिथि से मतगणना तिथि तक किए गए व्ययों का ब्योरा निर्धारित रजिस्टरों तथा प्रारूपों में संधारित कर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से जारी कार्यक्रम अनुसार जांच, निरीक्षण करवाया जाएगा। उन्हांेने कहा कि अभ्यर्थियों को निर्वाचन से संबंधित समस्त व्ययों का भुगतान पृथक से खोले गए बैंक खाते के माध्यम से करना होगा। साथ ही 10 हजार रूपए से अधिक समस्त लेन देन, चैक, डीडी, आरटीजीएस के माध्यम से किए जाने है। इस अवसर पर व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी नखतदान बारहठ ने व्यय अनुवीक्षण के संबंध में समस्त पहलुओ पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए बताया कि आदर्ष आचार संहिता की पालना के साथ-साथ निर्वाचन व्यय से संबंधित समस्त प्रावधानों की पालना सुनिष्चित की जानी है। उन्होंने निर्वाचन विभाग की ओर से घोषित अनुमत एवं गैर अनुमत व्ययों के बारे में तथा जिला स्तर से निर्धारित व्यय दरो ंएवं लेखांकन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। कोषाधिकारी दिनेष बारहठ ने पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन व्यय से संबंधित समस्त प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचक अभिकर्त्ता, समस्त सहायक व्यय पर्यवेक्षक एवं समस्त लेखा दल उपस्थित रहे।





लोकसभा चुनाव को लेकर 27 से 29 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित


                बाड़मेर, 15 अप्रैल। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य मंे 27 अप्रैल को सांय बजे से 29 अप्रैल को सांय 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान की घोषणा से मतदान की तिथि को सांय 6 बजे तक इसके अतिरिक्त जिले के जिन क्षेत्रांे मंे मतदान होगा, उन मतदान क्षेत्रांे के बाहर की सीमावर्ती 3 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र तथा मतगणना दिवस 23 मई को पूरे जिले मंे सूखा दिवस घोषि किया गयाा गया है। इस दौरान जिले मंे किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेध रहेगा।

प्रश्नोतरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए दिया मतदान का संदेश


जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विद्यार्थियांे की ओर से बनाए गए पोस्टरांे का अवलोकन किया

                बाड़मेर, 15 अप्रैल। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को प्रश्नोतरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए मतदाताआंे को मतदान करने का संदेश दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियांे ने लोकतंत्र के विविध रूपांे को पोस्टरांे मंे उकेरा। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने इन पोस्टरांे का अवलोकन करते हुए मतदाता जागरूकता की दिशा मंे किए जा रहे प्रयासांे की सराहना की।
                जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़,बाड़मेर मंे अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम, प्रधानाचार्य चेनाराम चौधरी, स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी डा.रामेश्वरी चौधरी, मांगीदान चारण की उपस्थिति मंे मतदाता जागरूकता संबंधित प्रश्नोतरी आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियांे से लोकतंत्र के त्यौहार, मतदान की प्रक्रिया के बारे मंे प्रश्न पूछने के साथ उनका शंका समाधान किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम एवं प्रधानाचार्य चेनाराम चौधरी ने विद्यार्थियांे से लोकतंत्र के त्यौहार मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 29 अप्रैल को मतदान के लिए अभिभावकांे को प्रेरित करने का आहवान किया। डा. रामेश्वरी चौधरी ने कहा कि इस बार मतदान करते समय निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित किए गए बारह प्रकार के पहचान पत्रांे मंे से कोई एक पहचान पत्र अपने साथ लेकर जाना होगा। इस अवसर पर व्याख्याता मनोज श्रीवास्तव, भगवानदान समेत विभिन्न विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। इसी तरह सिद्वार्थ गुरूकुल उमावि रायकालोनी मंे पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियांे ने लोकतंत्र के विविध रंगांे को पोस्टरांे मंे दर्शाते हुए मतदाताआंे को मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान एडीओ मलाराम,राउमावि स्टेशन रोड़ के प्रधानाचार्य चेनाराम चौधरी, डा.रामेश्वरी चौधरी,  विद्यालय प्रबंधक लखदान, मांगीदान चारण, भगवानदान, अशोक बृजवाल समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके उपरांत विद्यार्थियांे की ओर से बनाए गए मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टरांे का जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने अवलोकन किया। उन्हांेने इस तरह के प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि इससे अधिकाधिक मतदाता लोकसभा चुनाव मंे मतदान करने के लिए प्रेरित होंगे।

अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल्स इन्द्राज करने के आदेश


                बाड़मेर, 15 अप्रैल। बाड़मेर जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट हिमांशु गुप्ता ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को अंतरराष्ट्रीय काल इन्द्राज करने के आदेश जारी किए है।
                जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। बूथ धारकों की ओर से संधारित उक्त रजिस्टर की समय-समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेª, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

लोकसभा चुनाव के अभ्यर्थियांे के निर्वाचन व्यय संबंधित लेखांे का निरीक्षण 16 अप्रैल से


                बाड़मेर, 15 अप्रैल। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियांे के निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखांे के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक की उपस्थिति मे लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियो के निर्वाचन लेखो का कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 16, 20 एवं 26 अप्रैल को निरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसमंे सभी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, नोडल सहायक व्यय प्रेक्षक एवं नोडल लेखा दल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित रहकर अपने व्यय लेखो की जांच, निरीक्षण करवाना सुनिष्चित करें।

मतदाता जागरूता के लिए 20 अप्रैल से मनाया जाएगा सतरंगी सप्ताह


लोकतंत्र के उत्सव में जन भागीदारी के जरिए मतदाताआंे को किया जाएगा जागरुक

                बाड़मेर, 15 अप्रेल। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जन भागीदारी को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत प्रथम चरण में बाड़मेर समेत 20 जिलों में होने वाले मतदान केे मद्देनजर 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रत्येक पोलिंग स्टेशन, विधानसभा क्षेत्र, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगा।
                अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगाराम जांगिड़ ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों को ग्रामीण, शहरी, महिला, पुरुष, दिव्यांग, युवा एवं मतदान के प्रति नैतिकता की जागरुकता को लेकर संयोजित किया गया है, ताकि इसकी ब्रांडिंग की जाकर कार्यक्रम को प्रभावी बनाते हुए लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं को जागरुक किया जा सके। उन्हांेने बताया कि सतरंगी सप्ताह के दौरान 20 अप्रैल को पहले दिन शहरी मतदान केंद्रों पर दीपदान के साथ सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। इसके तहत हर शहर में जन-जन उठेंगे, मतदान की कीमत समझेंगेगीत के साथ तथा हम भी वोट करेंगे, हम भी गर्व करेंगेस्लोगन से मतदान के लिए शहरी मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा। सप्ताह के दूसरे दिन 21 अप्रैल को बैंड वादन होगा और इसके तहत अब कोई ना आकर भरमाए, मन में डर ना घर कर पाएगीत के साथ तथा लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोटस्लोगन के साथ मतदान के प्रति नैतिकता को जागरुक किया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन 22 अप्रेल को वोट बारात निकाली जाएगी। इसमें क्या गांव डगर सब संग आए, कोई वोट ना बाकि रह जाएगीत के साथ तथा हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगेस्लोगन से ग्रामीण नागरिकों को मतदान के प्रति संदेश दिया जाएगा। इसी तरह चौथे दिन 23 अप्रैल को महिला मार्च का आयोजन कर अब आओ घूंघट से निकलें, घर ढाणी पनघट से निकलेंगीत के साथ तथा वोट करूंगी, तभी तो बढूंगीस्लोगन से महिलाओं को मतदान के प्रति जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांचवे दिन 24 अप्रैल को मानव श्रृंखला से हर पीढ़ी के मतदाता, जन-तंत्र के भाग्य विधातागीत के साथ जिम्मेदारी का एहसास है, वोट डालने को तैयार हैस्लोगन से पुरुष मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया जाएगा। उनके मुताबिक सप्ताह के छठे दिन 25 अप्रैल को ट्राई साइकिल रैली का आयोजन होगा, जिसमें हम लोकतंत्र की जान बने, जन जाग्रति का आवाहन बनेगीत के साथ अधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे, वोट करेंगेस्लोगन का प्रयोग कर दिव्यांगजन, आमजन में मतदान के प्रति संदेश देंगे। सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन 26 अप्रैल को युवाओं द्वारा वोट मैराथन आयोजित होगी जिसमें ऊर्जा हम है, हम सयंम है है जोश है हिम्मत, दम खम हैगीत के साथ अंगूली पर निशान, राष्ट्र के नामस्लोगन से युवा आमजन को मतदान के प्रति जागरुक करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सतरंगी सप्ताह के आयोजन में विभिन्न गैर राजनीतिक सामाजिक संस्थानों, नागरिक संगठनों सहित अन्य संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उनके मुताबिक प्रत्येक दिवस को सरगम के साथ सुरों के अलावा इंद्रधनुष के सात रंगों के साथ भी जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में वायलेट कलर, दूसरे दिन इंडिगो, तीसरे दिन बल्यू और इसी तरह इंद्रधनुष के अन्य रंगों का समावेश कर मतदाता जागरूकता की गतिविधियों में इन्हीं रंगों को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...