शुक्रवार, 27 मई 2022

39 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 7041 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 27 मई। जिले में शिव, बायतु, बाड़मेर, रामसर, चौहटन, गडरारोड एवं कल्याणपुर तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 39 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव, बायतु, बाड़मेर, रामसर, चौहटन, गडरारोड एवं कल्याणपुर तहसील क्षेत्रों में कुल 39 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 6017 बड़े एवं 1024 छोटे पशुओं सहित कुल 7041 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में हड़वा, मणिहारी एवं विरधसिंह की ढाणी, बायतु तहसील क्षेत्र में जांदूओं की ढाणी, बोड़वा एवं मिठीया तला, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में आदर्श बस्ती बिशाला, बिशाला, छापरी, कनोरा, मुसलमानों की ढाणी, सुरा नरपतान, अबडासर, अणदानियों का तला, अली का तला, दुदाबेरी, बलाउ, मलवा, मारूड़ी, समों की ढाणी एवं सोखरू, रामसर तहसील क्षेत्र में गंगाणियों की ढाणी, खारा राठौडान, कोटडिया तला, मिठडिया तला, सेलाउ, वगते की बेरी, विश्नोईयों का तला, गरडिया एवं जाटों की बस्ती, चौहटन तहसील क्षेत्र में डंूगरपुरा, रडली एवं सणाउ, गडरारोड तहसील क्षेत्र में हरसानी, उनरोड एवं सोलंकियों की बस्ती तथा कल्याणपुर तहसील क्षेत्र में घड़़ोई चारणान ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला

बाड़मेर, 27 मई। माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में आई.एम. शक्ति उड़ान योजना के उद्देश्यों के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर राजपुरोहित समाज न्याति नोहरा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आई.एम. शक्ति उड़ान योजना के तहत माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबन्धन (एमएचएचएम) कार्यशाला में वर्ल्ड विजन इंडिया, चेतना संस्थान, अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन, एक्शन ऐड, श्योर स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों एवं विभाग के सुपरवाईजर, साथिन, किशोरी बालिकाएं, एनएसएस एनवाईकेएस, एनसीसी, स्काउट्स एण्ड गाइड्स के साथ मिलकर माहवारी स्वास्थ्य जागरूकता कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की गई। अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन के प्रतिनिधि ने प्रोजेक्टर के माध्यम से माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर लघु फिल्म प्रदर्शन कर माहवारी प्रबन्धन पर अपने सुझाव सांझा किये।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई को मनाया जाता है, यह एक ऐसा वैश्विक मंच है जो माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रबन्धन को बढ़ावा देने के लिए तथा माहवारी विषय से जुड़ी चुप्पी को तोड़ने के लिए समाज को एकजुट करता है। ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबन्धन पर जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु विशेष चुप्पी तोड़ों दिवस का आयोजन किया जाता रहा है।
उन्होने प्रतिभागियों से अपने आस पड़ोस एवं ग्राम पंचायत की महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने का आह्वान किया तथा विभाग के सुपरवाईजर एवं साथिनों द्वारा ग्राम पंचायत पर जाजम बैठक के माध्यम से माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। अन्त में एक्शन ऐड समन्वयक विकास सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला का समापन किया।
-0-








पण्डित नेहरू की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि दी

बाड़मेर, 27 मई। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर शुक्रवार प्रातः सूचना केन्द्र में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने स्वर्गीय पण्डित जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी समेत कलेक्ट्रेट कार्मिक उपस्थित रहें।
-0-







बेहतर कल के लिये कचरे पर फोटोग्रामी प्रतियोगिता

बाड़मेर, 27 मई। आईसीएमआर राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान भोपाल (आईसीएमआर निरेह), आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन एवं नगर पालिका निगम उज्जैन द्वारा संयुक्त रूप से बेहतर कल के लिये कचरे की छंटाई थीम पर आधारित ऑनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता का उद्ेश्य घरेलू कचरा छंटाई को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने हेतु आम जनता के नजरिये एवं विचारों को एकत्रित करना है। यह प्रतियोगिता आगामी 10 जून, 2022 तक आयोजित की जा रही है। सर्वश्रेष्ठ तीन तस्वीरों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में पंजीयन करने हेतु लिंक https://imisswaste.rdgmc.edu.in/page/71 पर क्लिक करें अथवा वेबसाईट https://nireh.icmr.org.in पर विजिट करें।

-0- 

अनुसूचित जाति के उत्थान को धन की कमी नही - यादव

 राज्य अजा वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

बाड़मेर, 27 मई। राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष शंकर यादव ने अनुसूचित जाति के कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमन्दों तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा है। वह शुक्रवार को सर्किट हाउस में अनुजा निगम की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
      इस मौके पर यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार गरीबों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए व्यापक प्रयासों में जुटी हुई है और इस काम में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। आयोग के अध्यक्ष ने अनुजा निगम से संबंधित योजनाओं की बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली और तमाम गतिविधियों में रफ्तार लाते हुए जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
  यादव ने अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त विकास निगम के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी ली और निर्देश दिए कि इनमें अधिक से अधिक जरूरतमन्द एवं पात्र जनों को ऋण सुविधा से लाभान्वित किया जाकर आत्मनिर्भरता के साथ विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास करें।
    उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान से सबंधित योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा ताकि प्रत्येक जरूरतमन्द तक इनकी जानकारी की पहुंच सुगम होकर इन्हें लाभान्वित होने का रास्ता दिखाई दे सके।
    अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक पुखराज सारण ने अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही जिला अग्रणी बैक प्रबंधक गिरधारी लाल ने योजनाओं के ऋण के बारे में विभिन्न बैंको की प्रगति से अवगत कराया।
जन सुनवाई की
राज्य अनुसूचित जाति वित एवं विकास आयोग अध्यक्ष शंकर यादव ने सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति वर्ग की वितीय समस्याओं को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
  इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने आयोग अध्यक्ष का पुष्पहारों तथा साफों से स्वागत किया।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...