मंगलवार, 29 जून 2021

घर-घर औषधी योजना उपखण्ड स्तरीय पौध वितरण समितियों का गठन

 बाड़मेर, 29 जून। घर-घर औषधी योजना का शुभारंभ जुलाई माह में वन महोत्सव आयोजित कर किया जाएगा। योजना के तहत सभी परिवारों को आगामी 5 वर्षो में 3 बार तुलसी, अश्वगंधी, गिलोय एवं काल मेघ के दो-दो पौधों के अनुसार कुल 24 पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय पौध वितरण समितियों का गठन किया गया है। समिति में तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद (शहरी क्षेत्रों के लिए), बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्यालय का वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक एवं सहायक कृषि अधिकारी सदस्य होंगे तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।
उन्होनें बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग एवं स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधि को भी उपखण्ड अधिकारी द्वारा समिति में सम्मिलित किया जा सकेगा। उक्त समिति योजना से प्रतिवर्ष लाभान्वित किये जाने वाली ग्राम पंचायतों एवं परिवारों का चयन करेगी एवं पौध वितरण की वन विभाग की निकटतम नर्सरी से सुनिश्चित करेगी। उन्होनें बताया कि समिति द्वारा योजना के बारे में समुचित प्रसार-प्रसार किया जावेगा एवं योजना के लाभों की जानकारी आमजन को दी जावेगी। समिति उक्त पौध वितरण कार्यक्रम की प्रति सप्ताह समीक्षा करेगी एवं पौध विरतण की सूचना का रिकॉर्ड संधारित करेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...