गुरुवार, 24 जून 2021

प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय वैकल्पिक तौर पर विश्राम गृह में संचालित करने की योजना

 राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक  

बाड़मेर, 24 जून। बाटाडू मे प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के लिए उचित भूमि के आवंटन तथा कृषि महाविद्यालय में शिक्षण कार्यो के संचालन के लिए राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय भवन के निर्माण तक वैकल्पिक तौर पर बायतु स्थित विश्राम गृह में शिक्षक कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें इसी सत्र में कृषि महाविद्यालय का शिक्षण कार्य प्रारम्भ शुरू करवाने के लिए विश्राम गृह में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि वर्तमान में विश्राम गृह के भवन में उपखण्ड कार्यालय संचालित किया जा रहा है जो अब उपखण्ड कार्यालय भवन के निर्माण से वहां शिफ्ट किया जाएगा, जिससे यहां महाविद्यालय का संचालन किया जा सकेगा। इस दौरान वाइस चांसलर बी आर चौधरी, प्रोफेसर मोतीलाल मेहरिया सहित कृषि महाविद्यालय एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात राजस्व मंत्री चौधरी ने नवनिर्मित बायतु उपखण्ड कार्यालय का अवलोकन किया तथा भवन की दूसरी मंजिल के निर्माणाधीन कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...