बुधवार, 23 जून 2021

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा

 स्वास्थ्य सेवाओं के विकेंद्रीकरण पर जोर, ग्रामीण क्षेत्रों के 5 सामुदायिक चिकित्सालय होंगे सुदृढ़

बाड़मेर, 23 जून। कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 5 बड़े सीएससी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर फोकस रहा।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कोरोना की दूसरी लहर के अनुभव के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के मद्देनजर तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि बाड़मेर तथा बालोतरा के अलावा जिले के 5 बड़े कस्बों बायतु, समदड़ी, गुडामालानी, धोरीमन्ना तथा चौहटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक चिकित्सकीय सुविधाओं का विकास किया जाए। ये सभी सीएचसी पर 50 बेड युक्त है एवं सभी मे आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहें है, जिन्हें जुलाई के दूसरे सप्ताह तक आरम्भ कर दिया जाए। इसके अलावा यहां विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त कर बच्चों के लिए कोविड डेडिकेटेड वार्ड बना लिए जाए।
जिला कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर एव कोविड कन्सल्टेंट एवं सहायको की नियुक्ति एवं पदस्थापन की समीक्षा की। उन्होनें ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के कोविड प्रबंधन, टीकाकरण एवं संभावित तीसरी कोविड लहर की पूर्व तैयारियों के बारे में समीक्षा की।
उन्होनें कहा कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट्स, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, मानव संसाधन सहित पर्याप्त आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि ब्लॉक स्तर पर कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरणों के रख रखाव एवं संधारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होनें कहा कि कोरोना के टीकाकरण में प्रगति के लिए आमजन में जागरूकता लाई जाए। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बालकों के स्वस्थ विकास में टीकाकरण का विशेष महत्व है। उन्होनें कहा कि संचालित किए जा रहे रेगुलर इम्युनाइजेशन प्रोग्राम्स के तहत लगने वाले टीकों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए तथा बालकों के टीकाकरण से विभिन्न बिमारियों से बचाव के बारे में जानकारी भी दी जाए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई ने कोरोना की तीसरी लहर की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने जिला अस्पताल, आरसीएचओ डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह ने टीकाकरण के बारे में बताया। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...