सोमवार, 28 जून 2021

मुख्यमंत्री सहायता कोष 20 हादसों के पीड़ितों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता

 बाड़मेर, 28 जून। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 व्यक्तियों को कुल बीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में जाजवा निवासी स्व. सुमेरसिंह पुत्र कर्णसिंह रावणा राजपुत, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में रावतसर निवासी स्व. राजूदास पुत्र सेजूदास साद, स्व. जीयाराम पुत्र डूंगरदास साद, स्व. गंगाराम पुत्र मूलदास साद, स्व. जोधदास पुत्र सुमानदास साद, रामदेरिया निवासी स्व. अशोक पुत्र वीजाराम मेघवाल, पचपदरा तहसील क्षेत्र में मण्डली निवासी स्व. सवाईसिंह पुत्र सोहनसिंह पुरोहित, भीमरलाई निवासी स्व. किशनाराम पुत्र मूलाराम जाट एवं जान्दुओं की ढाणी भक्तलाई निवासी स्व. हनुमानराम पुत्र तेजाराम जाट, शिव तहसील क्षेत्र में धीरजी की ढाणी निवासी स्व. रामाराम पुत्र पेमाराम जाट, रूपासरिया निवासी स्व. करनाराम पुत्र भूराराम जाट, सिणधरी तहसील क्षेत्र में खारा महेचान निवासी स्व. धापूदेवी पत्नी स्व. हनुमानराम प्रजापत, स्व. हनुमानराम पुत्र वीरमाराम प्रजापत, स्व. राकेश कुमार पुत्र हनुमानराम प्रजापत, चौसिरा निवासी स्व. कंवराराम पुत्र शंकरलाल कुम्हार, सिवाना तहसील क्षेत्र में निम्बेश्वर निवासी स्व. श्रवणसिंह पुत्र खंगारसिंह राजपूत, कुम्हारों की ढाणी निवासी स्व. पोकरराम पुत्र कुकाराम प्रजापत, सेड़वा तहसील क्षेत्र में केकड निवासी स्व. अशोक पुत्र भंवराराम ढाढी, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में पादरडी कल्ला निवासी स्व. नरसींगाराम पुत्र भीखाराम मेघवाल तथा रामसर तहसील क्षेत्र में सेतराऊ निवासी स्व. खेताराम पुत्र लूणाराम मेघवाल की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...