गुरुवार, 24 जून 2021

प्रतिदिन आवंटित वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें - लोक बंधु

 कोरोना टीकाकरण महाअभियान 

शुक्रवार को मेगा कैम्प लगेंगे, कार्यस्थलों पर भी होगा वेक्सिनेशन


बाड़मेर, 24 जून। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत प्रतिदिन आवंटित वेक्शीन का उसी दिन शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार सांय टीकाकरण की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने जिले में तीव्र गति से टीकाकरण की समीक्षा के अलावा तीसरी लहर की तैयारियों, आक्सीजन प्लाण्ट की प्रगति, राजकीय सस्थानों के लिए जमीन का आवंटन एवं बजट घोषणाओं पर भी चर्चा की।
कैम्पस का हो व्यापक प्रचार-प्रसार
जिला कलक्टर लोक बंधु ने टीकाकरण के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन का कैम्प आयोजित किए जाए। उन्होनें कहा कि आमजन को वैक्सीनेशन कैम्पस के बारे में पूर्व सूचना देने के लिए सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार किया जाए तथा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।
वैक्सीन का विवेकपूर्ण उपयोग हो
प्राप्त वैक्सीन डोज में से एक भी डोज खराब नहीं करने के निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन स्थल पर 10 लोग एकत्र होने पर ही वैक्सीन वॉयल खोला जाए। प्राप्त वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें 45 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। उन्होनें पंचायत एवं राजस्व ग्राम वाईज लोगों की सूची बनाकर सभी का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वैक्सीनेशन शिविर में चिरंजीवी का पंजीयन भी करें
उन्होनें कहा कि वैक्सीनेशन कैम्पस में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीयन भी किया जाए। उन्होनें कोविड एवं अन्य बिमारियों के पीड़ित परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजना, पालनहार योजना एवं मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
कार्यस्थलों पर विशेष वैक्सीनेशन कैम्पस
जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे कार्यस्थल जहां कार्मिकों की संख्या ज्यादा हो जैसे औद्योगिक क्षेत्र, सब्जी मंडी, थोक व्यापारी संगठन इत्यादि के लिए प्रथक से कैम्पस का आयोजन किया जाकर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। शुक्रवार को बाड़मेर एवं बालोतरा में रीको एरिया में ऐसे शिविर लगाने को कहा।
दोपहर पश्चात करें वैक्सीनेशन की समीक्षा
उन्होनें कहा कि आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन कैम्पस में दोपहर पश्चात वैक्सीनेशन की समीक्षा कर ले तथा वैक्सीन शेष रहने की स्थिति में किसी अन्य स्थान पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन गति को बढाया जाए।
इस दौरान उन्होनें नवीन स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें उपभोग के आधार पर शुक्रवार को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुडे रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...