बुधवार, 23 जून 2021

ग्राम जल स्वच्छता कमेटियों का शत प्रतिशत प्रशिक्षण सुनिश्चित करें - लोक बंधु

 जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित

जल जीवन मिशन के तहत 2303 गांवों के लिए कार्ययोजना स्वीकृत

बाड़मेर, 23 जून। बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यों की मौजूदगी में जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल स्वच्छता कमेटियों शत प्रतिशत प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2024 तक सभी को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले में अनुमोदित कार्ययोजनाओं पर काम जल्द से जल्द शुरु करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सरकारी भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्वास्थ्य केन्द्रों में नल कनेक्शन के लिए प्रस्ताव पारित करने संबंधी तथा जिन ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य योजना स्वीकृत हो गई है उन गांवों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति प्रशिक्षण को वरीयता के साथ पूरा किया जाए और आरएसएलडीसी की ओर से प्रशिक्षित लोगों की सूची प्रबंधन समिति व संबंधित विभागों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईएमआईएस पोर्टल की सूचनाओं को अपडेट करने, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सूची में 50 प्रतिशत महिलाओं की सदस्यता के साथ पुनः ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए।
बैठक मे जन स्वा. अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र जैन की ओर से जल जीवन मिशन के तहत बाड़मेर जिले में बाड़मेर ग्रामीण और बोडवा, आणदानियो की ढाणी, धन्नाणी मेघवालों की ढाणी, कांकडों की ढाणी गांव में कार्य शुरु हो चुका है और 14 गांवों के वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि 140 गांवों की कार्य योजना को स्वीकृति के लिए जयपुर में स्वीकृति के लिए लंबित कर दिया गया था, वही 2303 गांवों की कार्य योजना स्वीकृत हो चुकी है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खंड बाड़मेर के अधिशासी अभियंता सतवीर यादव, सोनाराम बेनीवाल, पवन परिहार, दीपाराम,डब्ल्यू एस एस ओ के जिला परामर्शदाता अशोक सिंह, वन, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, आरएसलडीसी, महिला एवं बाल अधिकारिक्ता विभाग, शिक्षा विभाग के संबंधित जिला अधिकारी मौजूद थे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...