बुधवार, 23 जून 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने की चिकित्सा मंत्री से मुलाकात

 चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ ही विकेंद्रीकरण पर दिया जोर

बाड़मेर, 23 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बुधवार को जयपुर में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के आवास पर उनसे मुलाकात कर बाड़मेर में चिकित्सा सुविधा विस्तार के संबंध में एवं चिकित्सा संस्थानों के क्रमोन्नत एवं नए उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने बाड़मेर में कोविड-19 की विकट परिस्थिति में कुशल प्रबंधन, आई एल आई सर्वे एवं ग्राम स्तर पर निगरानी समितियों के माध्यम से किए जा रहे कार्य के अनुभव भी साझा किये। 

राजस्व मंत्री ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में तो सरकार, जन प्रतिनिधियों, प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों एवं सभी ने मिलकर एकजुट होकर कार्य करके त्वरित ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया एवं उसमें सफल भी हुए लेकिन जिस तरह से कोविड की आगामी तीसरी लहर की बात की जा रही है उसको देखते हुए हमें स्वास्थ्य सुविधाओं के विकेंद्रीकरण पर जोर देते हूए सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या एवं सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी आवश्यक प्रारंभिक स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने की ओर पुरा ध्यान देना होगा और इसे युद्ध स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है। राजस्व मंत्री ने बायतु में हर बूथ स्तर एवं राजस्व गांव के स्तर पर प्राथमिक जांच उपकरण किट के रूप में दिए गए बीपी जांच उपकरण, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, ग्लूकोमीटर के किट का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां प्रारंभिक जांच प्रत्येक व्यक्ति को उसके घर पर करवाने का प्रयास किया जा रहा है। 

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भवन विहीन उप स्वास्थ्य केंद्रों का प्राथमिकता से भवन निर्माण करवाए जाने की स्वीकृति देने के साथ ही नवसृजित पंचायत मुख्यालय जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है वहां उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए जाने के संबंध में आवश्यकता जताई।

राजस्थान मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जिले में ग्रामीण आबादी सुदूर ढाणियों में बसी हुई है एवं ग्राम पंचायतों में भी विभिन्न राजस्व गांव की एक दूसरे गांव से दूरी बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में कई ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र है जहां अतिरिक्त एएनएम के पद स्वीकृत हैं एवं कई ऐसे भी ग्राम पंचायत मुख्यालय हैं जहां उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हो गए हैं ऐसे में इन दोहरे पदों को कई ग्राम पंचायतों में बड़े राजस्व गांव जहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है वहां पर नए उप स्वास्थ्य केंद्र अथवा एएनएम के पद वहां पर स्वीकृत कर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का कार्य किया जा सकता है।

राजस्व मंत्री ने चिकित्सा मंत्री से बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज के बारे में भी चर्चा करी। उन्होंने बाड़मेर में ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी चिकित्सालय में अनुभवी एवं क्वालिफाइड चिकित्सकों की नियुक्ति करने, एवं सभी रिक्त भरने की महती आवश्यकता जताई। डॉ रघु शर्मा ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को शीघ्र ही उनके द्वारा उठाए गए विषयों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...