मंगलवार, 29 जून 2021

मुख्यमंत्री सहायता कोष 15 दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कुल 15 लाख की आर्थिक सहायता

 बाड़मेर, 29 जून। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 व्यक्तियों को कुल पन्द्रह लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में पाबूमाली निवासी स्व. हाथीसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत, बालासर निवासी स्व. मदन सिंह पुत्र गोकल सिंह राजपुरोहित, तहसील क्षेत्र पचपदरा में मेकाणियों की ढ़ाणी निवासी स्व. मोहन राम पुत्र मेहराराम प्रजापत, केसरपुरा नवोड़ाबेरा निवासी स्व. कमरूदीन पुत्र सचू खां मुसलमान सिंधी, निमड़ी का वास निवासी स्व. नरसिंहदास पु़त्र रेवाचन्द सिंधी, केसरपुरा नवोड़ाबेरा निवासी स्व. कमरूदीन पुत्र सचू खां मुसलमान सिंधी, तहसील क्षेत्र बाड़मेर अणदोणियों का तला निवासी स्व. चुतराराम पुत्र चीमाराम जाट, प्रेमसागर रावतसर निवासी स्व. नरपत गिरी पुत्र चेतन गिरी स्वामी, जूनी आटी निवासी स्व. गोपाराम पुत्र मोहन लाल मेघवाल, जोधसिंहपुरा राणीगांव निवासी स्व. छोटू सिंह पुत्र धन सिंह राजपूत, सिंधियों की ढ़ाणी सांजटा निवासी स्व. बरकत खां पुत्र अकबर खां मुसलमान, तहसील क्षेत्र सिवाना में सिवाना निवासी स्व. भरत कुमार पुत्र बालक चंद सुथार, तहसील क्षेत्र धोरीमन्ना में सुनारों व महाजनों का वास निवासी स्व. नेमीचंद पुत्र धनराज सोनी तथा तहसील क्षेत्र चौहटन में मीठडाऊ निवासी स्व. भलू राम पुत्र बिजला राम मेघवाल एवं स्व. श्रवण कुमार पुत्र लाडू राम मेघवाल की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवारजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...