गुरुवार, 24 जून 2021

नर्मदा का पानी रामसर पहंुचाना इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा दिन - चौधरी

 अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

बाड़मेर, 24 जून। रामसर में नर्मदा नहर परियोजना के तहत पानी पहुंचना क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस परियोजना से क्षेत्र के आमजन के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी मीठा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रामसर पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि विकट परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार क्षेत्र के प्रत्येक राजस्व गांव एवं प्रत्येक घर तक पेयजल पहुचाने के लिए विभिन्न पेयजल परियोजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मरूस्थलीय क्षेत्र होने के कारण यहां के रहवासियों को पेयजल का महत्व भली भांति ज्ञात है। उन्होनें कहा कि शिव विधायक अमीन खां के भरसक प्रयासों से इस क्षेत्र की पानी की समस्या का समाधान हुआ है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में इस योजना को निर्धारित समय पर पूरा किया जाकर अधिकाधिक लोगों को पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि अंतिम छोर के गांवों तक कैसे पेयजल पहुचाया जाए इसके लिए समन्वित प्रयास करने होंगे।
उन्होनें कहा कि इस दौरान उन्होनें कहा कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन किए गए। उन्होने कहा कि आईएलआई सर्वे के तहत घर-घर जाकर संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान एवं उपचार की कार्ययोजना से ग्राम स्तर तक कोविड संक्रमण की रोकथाम संभव हुई।
इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खां ने नर्मदा नहर का पानी रेगिस्थानी क्षेत्र में पहुंचाने के कार्य को प्राथमिकता देने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होनें कहा कि पूर्व में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत इस क्षेत्र में पानी पहुंचाने की योजना थी, परन्तु डीएनपी क्षेत्र की वजह सें परमिशन नहीं मिलने के कारण नर्मदा नहर से पानी पहंुचाने की योजना 2013-14 में सेक्शन हुई। उन्होनें कहा कि जलदाय विभाग के इंजिनियर्स का इस योजना को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
इस दौरान जिला प्रमुख महंेन्द्र चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती रेगिस्तानी क्षेत्र में लम्बे समय से लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था, नर्मदा नहर से पानी पहुंचने पर यहां के क्षेत्रवासीयों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होने कहा कि पानी पहुंचने से इस क्षेत्र के विकास को नए आयाम मिलेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर लोकबन्धु ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को नर्मदा नहर परियोजना से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी, शिव विधायक अमीन खां, जिला कलक्टर लोकबन्धु समेत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने रामसर में नर्मदा प्रोजेक्ट के पम्पिंग हाउस का अवलोकन किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, फतेह खान सहित जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...