शनिवार, 26 जून 2021

आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना सरकार की मंशा - चौधरी

राजस्व मंत्री ने अपने आवास पर सुनी लोगों की समस्याएं

बाड़मेर, 26 जून। आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान कर उन्हें राहत देना सरकार का प्रथम उद्देश्य है। 

 राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को बायतु पनजी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान वे दूर-दराज से आये लोगों से सीधे रू-ब-रू हुए और उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्या निस्तारण के निर्देश दिये। चौधरी ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ आए हुए एक एक परिवादी की समस्या से सम्बंधित अधिकारी से सवांद कर सभी को निपटाया। चौधरी जिले के विभिन्न इलाकों से आए लोगों से मिलने का कार्यक्रम दिन भर चला। चौधरी के आवास पर सूर्य किरण निकलते ही काफी संख्या में फरियादी पहुंचे हुए थे। इसमें बाटाडू, भीमड़ा, चौखला, बोड़वा, सनपा, सिणधरी, पचपदरा, पाटोदी, कवास, गिड़ा व पाटौदी समेत आदि गांवों से लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर आये थे। जनसुनवाई में राजस्व, पेयजल, शिक्षा, वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन की शिकायतों का निस्तारण किया गया ।

 राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सभी को विश्वास दिलाया कि सभी लोगों की समस्याओं का समुचित समाधान होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, जिससे किसी फरियादी को दुबारा उस समस्या के निदान के लिए परेशान न होना पड़े। 

    इसके बाद उन्होंने गिड़ा पँचायत समिति मुख्यालय पर आमजन से मुलाक़ात कर उनकी परिवेदनाएं सुनी। मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर राहत देना पहली प्राथमिकता है।

-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...