गुरुवार, 24 जून 2021

पूर्व सहायक निदेशक स्व. प्रदीप चौधरी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

 सरल स्वभाग एवं मधुर आवाज के धनी चौधरी को किया याद

बाड़मेर, 24 जून। जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय प्रदीप चौधरी को पत्रकारों, प्रबुद्धजनों एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्मिकों द्वारा उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
गुरूवार को सूचना केन्द्र में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण चौधरी ने उनके साथ बिताए स्मरणों का जिक्र करते हुए उनके विरले व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. बंशीधर तातेड़ ने स्व. चौधरी को प्रशन्नचित, मृदुभाषी, मिलनशील, सबको साथ लेकर चलने वाले एवं सरल स्वभाव के धनी बताते हुए उनके कार्यकाल से जुडे़ स्मरण सांझा किए। सेवानिवृत क्षेत्र प्रसार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, एडवोकेट डालूराम चौधरी, व्याख्याता ओम जोशी ने उनके व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उनके निधन पर शौक व्यक्त किया तथा परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान पत्रकारों एवं जनसम्पर्क कार्मिकों ने स्वर्गीय चौधरी के बाड़मेर कार्यकाल के दौरान उनकी नेतृत्व क्षमता एवं समन्वय की भावना को याद किया। इस अवसर पर सुरेश जाटोल, अक्षयदान बारहठ, मुकेश मथराणी, प्रवीण बोथरा, मदनलाल बारूपाल, मदनदान चारण, प्रेम परिहार, लव जांगिड़, ठाकराराम, जसराज दईया, बाबुशेख, जसवंतसिंह समेत पत्रकारों एवं जनसम्पर्क कार्यालय के कार्मिकों ने उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि स्वर्गीय प्रदीप चौधरी का गत मंगलवार 22 जून को जोधपुर में असामयिक निधन हो गया था। वे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाड़मेर में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, जन सम्पर्क अघिकारी एवं सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत रहे थे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...