शनिवार, 26 जून 2021

राजस्व कार्यो में होगी अधिक सहूलियत बाड़मेर ग्रामीण और कल्याणपुर नई तहसील घोषित

 बाड़मेर, 26 जून। जिले में एक नई तहसील एवं एक नई उप तहसील के सृजन तथा एक उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है। नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण तथा नई उप तहसील दूदवा के सृजन तथा उप तहसील कल्याणपुर को तहसील में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है।

इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों में आसानी होगी। नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 19 पटवार मण्डल एवं 166 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। नवसृजित उप तहसील दूदवा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 7 पटवार मण्डल तथा र्क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 18 पटवार मण्डल प्रस्तावित हैं।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले में यह स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम लोगों को राजस्व संबंधी मामलों के लिए तहसील अथवा उपतहसील कार्यालय में आने-जाने और कार्य निष्पादन में सुविधा होगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...