शुक्रवार, 25 जून 2021

संभागीय आयुक्त ने की कोरोना प्रबंधन की समीक्षा

 जिला कलक्टर ने दी कोरोना टीकाकरण की जानकारी

तीसरी लहर से निपटने को पुख्ता प्रबंध, बच्चों के लिए डेडिकेटेड कोविड वार्ड
बाड़मेर, 25 जून। संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने शुक्रवार को वीसी के जरिए बैठक लेकर कोविड टीकाकरण तथा तीसरी लहर के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में कोविड के आगामी प्रबंधों के बारे जानकारी दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोरोना का टीकाकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। शुक्रवार को ही करीब 41 हजार से अधिक टीके लगाए जाएंगे। इससे पूर्व मंगलवार को भी 38 हजार टीके लगाए गए थे। अगर जिले को प्रतिदिन आंवटन की बजाय दो-तीन दिन का आवंटन एक साथ कर दिया जाए तो वे और भी अधिक प्रभावी रणनीति बना कर टीकाकरण में अधिक तेजी ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 प्लस के टीकाकरण में लोगों में उत्साह है।
उन्होंने बताया कि तीसरी लहर की तैयारियों के तहत जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थानों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। जिले के 13 सामुदायिक चिकित्सालयों को चिन्हित कर यहां पर स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। अत्याधुनिक उपकरण के अलावा चिकित्सा कर्मी एवं विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति का प्रयास है। उन्होंने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा के अलावा पांच बड़े सीएचसी पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, जो मध्य जुलाई तक आरम्भ हो जाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि तीसरी संभावित लहर से बचाव को जिले में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं एवं जिले में बच्चों के लिए डेडिकेटेड वार्ड बनाए जा रहे है। जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालय में एक कोविड डेडिकेटेड वार्ड बनाया गया है, इसमें 24 आक्सीजन सपोर्टेड बेड एवं 9 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिले में पांच डोर-टू-डोर सर्वे पूरे हो चुके है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण शिविरों में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का भी पंजीकरण किया जा रहा है।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल. विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...