मंगलवार, 29 जून 2021

एम्बुलेंस वाहनों में जीपीएस लगाने के लिए एक दिवसीय शिविर बुधवार 30 जून को

 व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) नहीं लगवाने वालें वाहनों पर लगेगा 5000 का जुर्माना

बाड़मेर, 29 जून। पंजीकृत एम्बुलेंस वाहनों में उसी के निर्माता द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित एआईएसः140 मानका का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) लगाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में बुधवार 30 जून को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि परिवहन आयुक्त एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव के आदेशानुसार सभी एम्बुलेंस वाहनों मे एआईएसः140 मानक का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) लगाना अनिवार्य किया गया है। उन्होनें बताया कि जिन एम्बुलेंस वाहन स्वामियों ने उक्त जीपीएस नहीं लगाये है, वे आवश्यक रूप से इस शिविर में लगवाना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात सघन जांच अभियान चलाया जाकर एआईएसः140 मानक का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) नहीं लगे एम्बुलेंस वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाकर 5000 रूपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...