मंगलवार, 22 जून 2021

कोरोना टीकाकरण महाअभियान एक दिन में लगाए 38 हजार टीके, बाड़मेर में बना रिकार्ड

 बाड़मेर, 22 जून। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत बाड़मेर जिले में मंगलवार का दिन मंगलमय रहा। इस दिन 38 हजार टिके लगाकर जिले में एक दिन का अधिकतम टीकाकरण रिकॉर्ड बनाया गया।

    जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले को सोमवार को 38 हजार वेक्सीन का आवंटन हुआ था, जो सभी 38 हजार टिके मंगलवार को लगा दिए गए हैं, जो कि एक दिन का अधिकतम रिकॉर्ड है। वही टीकों की कमी के चलते बुधवार को कई स्थानों पर वैक्सीनेशन साइटे बंद करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिले में तीव्र गति से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में वार्डवाइज टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत मुख्यालय पर टीकाकरण शिविर आयोजित हो रहे हैं। टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर पर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं तथा सभी स्थानों पर छाया पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
जिला कलक्टर ने बताया कि बुधवार से जिले के सभी वैक्सीन साइटो पर कोरोना टीकाकरण के साथ-साथ चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का पंजीयन कार्य भी आरंभ किया जाएगा, ताकि वैक्सीन लगाने के लिए आने वाले लोगों का चिरंजीवी योजना के तहत पंजीयन किया जा सके।
  उन्होंने बताया कि अधिक संख्या में कोरोना टीके उपलबध होने पर टीकाकरण महाअभियान में बाड़मेर जिले में और भी रिकॉर्ड स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम को एकमात्र उपाय अधिकतम आबादी का वैक्सीनेशन है एवं यह तभी संभव है जब जिले को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हो सके।
  जिला कलक्टर ने बताया कि यदि पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध हो तो जिले में एक दिन में एक लाख से अधिक टीके लगाए जा सकते हैं और इस गति को और भी तेज किया जा सकता हैं।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...