गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक हेतु आवेदन आंमत्रित

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। निदेशालय नागरिक सुरक्षा, राजस्थान जयपुर के द्वारा वित्तीय 2022-23 हेतु आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर एवं बालोतरा से 50-50 एवं जिले के शेष 10 उपखण्ड क्षेत्रो से 10-10 अभ्यर्थियों का ‘‘नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक‘‘ के रूप नामांकन किया जाएगा।

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, बाड़मेर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर, बाड़मेर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर के निवासी इच्छुक अभ्यर्थी अपना निर्धारित आवेदन पत्र, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा कार्यालय बाड़मेर मे एवं जिले के शेष उपखण्ड क्षेत्र यथा बायतु, बालोतरा, सिवाना, शिव, चोहटन, सेड़वा, सिणधरी, धोरीमना, गुड़ामालानी, रामसर व गडरारोड़ के संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय मे संबंधित दस्तावेज को स्वप्रमाणित दस्तावेजो की छाया प्रतियो के साथ अपने निर्धारित आवेदन पत्र शुक्रवार 30 दिसम्बर 2022 को दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। गोताखोर, तैराक, भारी वाहन चालक, भूतपूर्व सैनिक अग्निशमन सेवा आपदा प्रबन्धन मे डिग्री, डिप्लोमाधारी, इंजिनीयर, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, प्लम्बर, एनसीसी, स्काउट, शारीरिक शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता अथवा आशा सहयोगिनी इत्यादि दक्षता वाले अभ्यर्थी विशेष योग्यता की श्रेणी मे होगे। आवेदनकर्त्ता की आयु 18 वर्ष से कम नहीं हो एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए। प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो के आधार पर नियमानुसार ‘‘नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक‘‘ के रूप मे नामांकन किया जायेगा। नामांकन किए जाने वाले सदस्यो को जिला मुख्यालय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा जिन्हे प्रशिक्षण से पूर्व अपना पुलिस वेरिफिकेशन भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा साथ ही इस प्रशिक्षण का किसी प्रकार का कोई भत्ता का भुगतान अथवा आने-जाने का किराया इत्यादि देय नहीं होगा।
आवेदन के साथ लगाने होगें ये दस्तावेज
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को जन्म तिथि, मूल निवास व शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशनकार्ड, पेन कार्ड अन्य दक्षता व अनुभव प्रमाण पत्र (यथा-हैवी ड्राईविंग लाईसेन्स) तथा अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...