शुक्रवार, 25 जून 2021

कोरोना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारियां पुख्ता हो - चौधरी

 कम्युनिटिी हेल्थ ऑफिसर एवं स्वास्थ्य सहायकों का प्रशिक्षण आयोजित

बाड़मेर, 25 जून। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बायतु पंचायत समिति के सभागर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स एवं स्वास्थ्य सहायकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उनसे संवाद कर सक्रियता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए पूर्ण सतर्कता बरतनी आवश्यक है। उन्होनें कम्युनिअी हेल्थ ऑफिसर्स एवं स्वास्थ्य सहायकों को जनसहयोग एवं प्रशासनिक सहयोग लेते हुए कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए क्रियाशील रहने को कहा। उन्होनें कहा कि तीसरी लहर का संभावित खतरा बच्चों को भी है, इसलिए कुपोषित बच्चों को चयनित कर उनके पोषण पर जोर दिया जाए। उन्होनें हेल्थ कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होेनें कोविड की दूसरी लहर में चिकित्सकों द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होनें कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए ग्राम स्तर पर प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होनें स्वास्थ्य सेवाओं के विकेन्द्रीकरण पर जोर देते हुए कहा कि सब सेंटर खोले जाकर स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा रहा है।
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीपन, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित सीएचओं एवं स्वास्थ्य सहायक उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...