मंगलवार, 29 जून 2021

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश

 हर रविवार तीस मिनट मलेरिया, डेगू पर वार अभियान चलाया जाएगा

बाड़मेर, 29 जून। जिला कलक्टर लोकबन्धु ने वर्षा के मौसम के मद्देनजर मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग एवं विभागीय अधिकारियों को मच्छरों के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने हेतु आमजन में जागरूकता लाने सहित प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर लोकबन्धु ने बताया कि मलेरिया, डेगू की रोकथाम हेतु जनसमुदाय की भागीदारी आवश्यक है। उन्होने बताया कि एडीज का लार्वा साफ पानी के छोटे-छोटे पात्रों में पनपता है, अगर प्रत्येक घर में इन पात्रों को साप्ताहिक रूप से साफ कर लिया जावे तो मलेरिया, डेगू एवं चिकनगुनिया की प्रभावी रोकथाम की जा सकती है।
हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेगू पर वार
जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता के संबंध में इसी माह से एक अभियान ‘‘ हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेगू पर वार ‘‘ चलाने के निर्देश दिए है। जिसमें प्रत्येक रविवार को सुबह 8 से 8.30 बजे तक परिवार के सदस्य घर में गमले, गमले की ट्रे, परिण्डे, कूलर, फ्रीज की ट्रे, पानी की टंकी इत्यादि को खाली कर, साफ कर एवं सुखाने के बाद उपयोग में ले ताकि मच्छरों के अण्डें एवं लार्वा को नष्ट किया जा सकें। इसके अतिरिक्त छत पर रखे पुराने टायर, मटके, कबाड़ इत्यादि को नष्ट किया जाए जिससे बरसात का पानी इनमें इकट्ठा ना हो।
उन्होने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार में स्थित राजकीय एवं निजी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक शुक्रवार को सफाई के संबंध में शपथ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होने उक्त अभियान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम की गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...