गुरुवार, 24 जून 2021

डिस्कॉम सतर्कता जांच अभियान जारी, गुरूवार को विद्युत चोरी के 8 प्रकरणों में लगाया जुर्माना

 बाड़मेर, 24 जून। विद्युत चोरी करने वालों पर कार्यवाही के लिए विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे सतर्कता जांच अभियान के तहत 8 विद्युत चोरी के प्रकरणों पर जुर्माना लगाया गया है।

डिस्कॉम शहर द्वितीय के सहायक अभियंता नवल किशोर मीणा ने बताया कि सतर्कता जांच के दौरान गुरूवार को 8 उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ता पोल अथवा एलटी लाईन से अकुंडिया लगाकर विद्युत चोरी करते पाए गए। उन्होनें बताया कि विरात्रा नगर निवासी लालाराम पुत्र भुराराम पर 8,388 रूपये, विष्णु कॉलोनी निवासी नरपतसिंह खारा पर 12,561 रूपये, शिवकर निवासी लालाराम पुत्र मांणकाराम पर 89,079 रूपये, सरली निवासी मोटाराम पुत्र भूराराम पर 16,585 रूपये, शास्त्री नगर निवासी पवनसिंह पर 19,034 रूपये, सरली निवासी बहादुरसिंह पर 26,520 रूपये, बेरड़ों की ढाणी सरली निवासी खेमपुरी पर 3,499 रूपये तथा कुडला निवासी पप्पुदेवी पत्नि नथाराम पर 28,399 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
उन्होनें बताया कि उक्त उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ताओं पर 7 दिवस के भीतर जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर एटीपीएस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होनें बताया कि विद्युत चोरी के प्रकरणों की पड़ताल के लिए सतर्कता जांच अभियान के तहत कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...