मंगलवार, 29 जून 2021

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक प्रशिक्षण के पश्चात ऋण वितरण सुनिश्चित करें - लोक बन्धु

 बाड़मेर, 29 जून। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की जून तिमाही की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर महोदय श्री लोक बंधू की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे आरसेटी के प्रगति, लक्ष्य एवं वार्षिक कार्य योजना की चर्चा की गई | 

    इस मौके पर जिला कलेक्टर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन, प्रोजेक्ट उन्नति, एवं गरीब कल्याण रोजगार योजना , स्वय सहायता समूह (राजीविका) एवं रास्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन युएलएम्) के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाये एवं लक्ष्य की प्राप्ति की जाये जिससे सरकार की योजनाओ का लाभ सभी को मिल सके साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षनार्थियो को बन ऋण दिलाना सुनिश्चित करें  |

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहन दान रतनु ने बताया की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन एवं प्रोजेक्ट उन्नति के तहत चयनित कार्मिको का पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से संगठित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाये |  श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जाये जिससे स्थानीय लोगो को रिफाइनरी एवं इससे जुड़े उधोगो में रोजगार मिल सके |

सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री तोशिफ अहमद ने बताया की भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करवाकर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षनार्थियो को मुद्रा योजना के तहत बैंक ऋण दिलवाकर रोजगार से जोड़ा जाये | आरसेटी निदेशक महोदय श्री ब्रजेश कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया |

इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक अधिकारी गिरधारीलाल, जिला परियोजना प्रबंधक प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित, सग्राम देवासी महाप्रबंधक DIC,  अमित सेन शाखा प्रबंधक SBI, गोतम पन्नू , नरेन्द्र शर्मा एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...