सोमवार, 24 अगस्त 2020

ठोस कचरा निवारण को पुख्ता प्रबंध होंगे

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक


बाड़मेर, 24 अगस्त। जिले के नगरीय क्षेत्रों में ठोस कचरा निवारण के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। इस संबंध में एनजीटी के निर्देशों की पालना में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने विस्तृत दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य प्रतिदिन किया जाए एवं इस दौरान गीला और सूखा कचरा पृथक रूप से संग्रहित किया जाए। उन्होंने कचरा संग्रहण वाले टिप टिप्पर वाहनों में इसके लिए अलग-अलग सिपरेशन को कहा। साथ ही सभी टिप्पर वाहनों में जीपीएस लगाने तथा इसकी नगर परिषद में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नागरिकों को गीले तथा सूखे कचरे के लिए घर-घर डस्टबिन वितरित करने के भी निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बाड़मेर तथा बालोतरा दोनों नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए दिन में दो बार सफाई कराने की हिदायत दी। विशेषकर बाजार तथा व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने दोनों नगरीय क्षेत्रों के ठोस कचरे के निस्तारण के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने को कहा। साथ ही दोनों नगरीय क्षेत्रों में पुराने मकानों एवं भवन निर्माण के मलबे को भी मॉनिटरिंग  के निर्देश दिए तथा इनके लिए निर्धारित डंपिंग यार्ड में ही डलवाने को कहा। उन्होंने प्लास्टिक कैरी बैग की रोकथाम के लिए कपड़े की थेलिया वितरित करने की हिदायत दी। साथ प्लास्टिक थैलियो के उपयोग पर प्रतिदिन जुर्माने की कार्रवाई नियमित रूप से चलाने को कहा। 

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बैठक में एनजीटी के एजेंडे की बिंदुवार जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अजीज खान, पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर एवं अधिशासी अभियंता दिलीप माथुर मौजूद थे।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...