बुधवार, 26 अगस्त 2020

बाड़मेर में प्रभावी होगी रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला मुख्यालय पर मुख्य बाजार तथा व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद को इस संबंध में पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने जिले में आवश्यक सेवाओं की सतत आपूर्ति के लिए पब्लिक सर्विस डिलीवरी से जुड़े विभागों को ततपरता के साथ कार्य करने की हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान के दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बायतु तथा बालोतरा क्षेत्र में स्वीकृत नए ट्यूबवेल के कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने को कहा तथा खोदे गयो को कमिंश्ण्ड करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को बारिश के दौरान सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में बारिश के बाद लंबे समय तक बिजली बंद नही रहनी चाहिए। उन्होंने पेयजल स्त्रोंतों पर नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए ताकि पानी की आपूर्ति बिजली के अभाव में बाधित नहीं हो। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को जिला कलेक्टर ने हैल्थ प्रोटकोल की कड़ाई से पालना करवाने को कहा तथा इसका उल्लंघन करने वालो पर आर्थिक जुमार्ना आदि कार्यवाही के निर्देश दिए। वही सेनिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों के त्वरित निस्तारण को कहा।
इससे पर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कोरोना संक्रमण रोकथाम, अधीक्षण अभियंता जेपी शर्मा ने जलापूर्ति एवं मांगीलाल जाट ने विद्युत आपूर्ति की जानकारी दी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...