शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

सड़क हादसों के 14 पीड़ितों को 13 लाख की सहायता

 बाड़मेर, 21 अगस्त। जिले में  विभिन्न दुर्घटनों में मृत्यू हो जाने अथवा घायल हो जाने एवं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 14 लोगों को कुल तैरह लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

      जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि गुडामालानी तहसील क्षेत्र में मालियों की ढाणी नगर निवासी स्व. बाबूलाल पुत्र घीसाराम मेघवाल की सड़क दुर्घटना, अर्जुन की ढाणी निवासी स्व. उमाराम पुत्र केसाराम मेघवाल की सड़क दुर्घटना एवं जूनी उन्दरी निवासी स्व. राजूराम पुत्र साजनराम विश्नोई की विद्युत करंट से मृत्यू हो जाने से उनके आश्रितों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
उन्होनें बताया कि इसी प्रकार बायतु तहसील क्षेत्र में धतरवालों की ढाणी निवासी स्व. हनुमानराम पुत्र राजूराम मेघवाल, कोलू निवासी स्व. देवीसिंह पुत्र सतपालसिंह राजपूत, डोगियालों की ढाणी निवासी स्व. रमेश कुमार पुत्र प्रहलाद राम जाट, अकदडा निवासी स्व. करणाराम पुत्र दुर्गाराम सांसी, गिडा तहसील क्षेत्र में कानोड़ निवासी स्व. शैतानसिंह पुत्र अलसाराम जाट, सिणधरी तहसील क्षेत्र में कागो की ढाणी निवासी स्व. भेराराम पुत्र गोमाराम जाट, पचपदरा तहसील क्षेत्र में घडोई चारणान निवासी स्व. नटवरदान पुत्र महिपालदान चारण, चौहटन तहसील क्षेत्र में लीलसर निवासी स्व. गुणेशाराम पुत्र हरचन्दराम सोनी, हरदानपुरा नेहरों की नाडी निवासी स्व. शेरपुरी पुत्र सोनपुरी स्वामी एवं लीलसर निवासी स्व. चुनाराम पुत्र अचलाराम जाट की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। वहीं सिवाना तहसील क्षेत्र में मोकलसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र चन्दूलाल सोनी के गम्भीर घायल हो जाने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...