रविवार, 16 अगस्त 2020

जिले में नशा मुक्त भारत अभियान का आगाज

 सूचना केन्द्र में चित्र प्रदर्शनी आयोजित


बाड़मेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिले में केन्द्र सरकार प्रवर्तित नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की गई। अभियान के दौरान जिला, उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर व्यापक स्तर पर आमजन के लिए नशा मुक्ति जागरूकता आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
शनिवार को सूचना केन्द्र में जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया। प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले नशा मुक्त भारत अभियान के कार्यक्रम आमजन विशेषकर युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागृत करने में कारगर साबित होंगे। उन्होने अभियान के अन्तर्गत चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य मित्र तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों की सक्रिय भागीदारी लेने के निर्देश दिए।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान आगामी 31 मार्च, 2021 तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, विद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम, निजी एवं राजकीय कॉलेजों में जागरूकता हेतु छात्र क्लबों का गठन, व्यसन से ग्रसित लोगों की पहचान कर उनकी काउसलिंग एवं उपचार, अवैध नशीली दवाओं, शराब, अफीम, गांजा की प्रभावी रोकथाम, व्यसन मुक्ति संबंधी दवाओं की उपलब्धता, पंचायत एवं नगरीय निकायों पर रथ यात्रा एवं जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न प्रचार माध्यमों से नशा मुक्ति मुहिम का व्यापक प्रचार प्रसार सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा।  
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सुरेन्द्र प्रतापसिंह उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...