गुरुवार, 20 अगस्त 2020

इंदिरा रसोई का शुभारम्भ

आठ रूपए में जरूरतमंदों को मिलेगा पौष्टिक खाना

बाड़मेर एवं बालोतरा में तीन-तीन स्थानों पर होगा संचालन


बाड़मेर, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर गुरूवार प्रातः इंदिरा रसोई योजना का शुभारम्भ चौहटन चौराहा पर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा एवं नगर परिषद सभापति दिलीप माली द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने अपने हाथों से जरूरत मंदों को भोजन परोसा।

जिला मुख्यालय पर इंदिरा रसोई के उद्घाटन के अवसर पर बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना के तहत गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाएगा। इंदिरा रसोई योजना में दोनों समय का भोजन रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार प्रति थाली 12 रूपए अनुदान देगी। उन्होने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ के पश्चात् राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोयेगा। 

    इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जाएगी। लाभार्थी को कूपन लेते ही मोबाइल पर एसएमएस से सूचना मिलेगी साथ ही मोबाइल एप एवं सीसीटीवी से रसोईयों की निगरानी की जाएगी। उन्होने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद मुख्यालय पर तीन तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में विरधीचंद जैन बस स्टैंड, तिलक बस स्टैंड तथा अंबेडकर सर्किल चौहटन चौराहा पर इंदिरा रसाई प्रारम्भ की गई है। इसी तरह बालोतरा में क्षत्रियों का मोर्चा बस स्टैंड, नाहटा चिकित्सालय के सामने तथा नया बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई शुरू की गई है। 

    इस दौरान विधायक मेवाराम जैन तथा जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने पौधारोपण भी किया। नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतानसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, पूर्व उपसभापति चौनसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा सहित पार्षद, पूर्व पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

      इससे पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदिरा रसोई का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान सभी को शुभकामनाएं दी। जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र में ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई समेत जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे। इसी तरह सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केंद्रों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया

-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...