गुरुवार, 20 अगस्त 2020

अल्पसंख्यक छात्रों की उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति

छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित


बाडमेर, 20 अगस्त। सत्र 2020-21 में अल्पसंख्यक समुदाय के गैर सरकारी एवं सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों से उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नन्दराम जयपाल ने बताया कि वर्ष 2020-21 में अल्पसंख्यक छात्रों की उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के आवेदन पत्र ऑनलाईन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति फ्रेस एवं रिन्युवल आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 निर्धारित की गई है। अन्तिम तिथि के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं किए जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्यार्थी स्वयं की होगी। 

उन्होने बताया कि वर्ष 2020-21 में एनएसपी में आंशिक परिवर्तन किये गये है, जिसके तहत इस वर्ष अभ्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्रों में शुल्क विवरण भरते हुए विकल्प विद्यार्थियों के स्तर से इन्द्राज नहीं करवा कर संस्था स्तर द्वारा इन्द्राज करवाया जाएगा तथा सत्यापन के समय शिक्षण संस्था अपने स्तर पर फीस एडिट कर सकती है। उक्त विकल्प संस्था की प्रोफाईल पर कोर्स वाईज फीस विकल्प के माध्यम से भरा जाएगा।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...