रविवार, 16 अगस्त 2020

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


बाडमेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह शनिवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड एवं अरबन होमगार्ड की टुकडियां परेड़ में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। तत्पश्चात् पुलिस विभाग के बैण्ड दल द्वारा बैण्ड वादन प्रस्तुत किया गया।
मुख्य समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान पोस्टर का विमोचन किया गया। इसके पश्चात् जिला कलक्टर मीणा ने उपस्थित जन समुदाय को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किसी भी प्रकार का व्यसन नहीं करने, नशे कीे लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करने, नशे की गिरफ्त में आए लोगों को उस आदत से दूर करने का प्रयास करने, नशे की आदत के विरूद्ध गांव-गांव प्रचार-प्रसार करने तथा सत्य निष्ठा से शपथ के प्रति संकल्प बद्ध रहने की शपथ दिलाई।
समारोह के दौरान ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा कोरोना जन जागरूकता गीत ‘‘ जागो देश वासियों जागो रे, कोरोना मिट जाये जग से जागो रे..‘‘ प्रस्तुत किया गया। इसी कड़ी में जिले के कमों का बाडा, कानाना, सनावड़ा एवं मोतीसरा से आये मशहूर गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। गैर दलों को जिला प्रशासन की ओर से ग्यारह-ग्यारह हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके बाद ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ‘‘ ऐ मेरे वतन के लोगों...‘‘ की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिला प्रशासन की ओर से स्वरूप पंवार पार्टी को भी ग्यारह हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य समारोह के दौरान जिले के शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ प्रातःकालीन कार्यक्रम का समापन किया गया।  
समारोह के दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली, उप सभापति सुरतानसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, नगर विकास न्यास सचिव एस.एस. मीणा, पूर्व आई.जी. मुरादअली अबड़ा, मनोज गुप्ता, कैयर्न के सीएसआर हैड हरमीत सेहरा, कैप्टन हीरसिंह भाटी सहित पार्षदगण, जिले के शहीदों के परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड़, डा. रामकुमार जोशी एवं मुकेश पचौरी द्वारा की गई।
सम्पूर्ण जिले में स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षोल्लस के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस सहित कोविड-19 की गाइडलाईन की पालना के साथ आगन्तुकों द्वारा मास्क का उपयोग किया गया। कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर शहर के मुख्य चौराहों एवं भवनों पर रोशनी की आकर्षक सजावट की गई।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...