मंगलवार, 18 अगस्त 2020

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को बाड़मेर आएंगे

जिले की एक दिवसीय यात्रा के दौरान जनसुनवाई सहित विभिन्न बैठके लेंगे


बाड़मेर, 18 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई सहित विभिन्न बैठकों एवं कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद अपने निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार बुधवार 19 अगस्त को प्रातः 7 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे चौहटन के बुरहान का तला पहुंचेंगे। यहां वे आरक्षित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रातः 10 बजे बुरहान का तला से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11.30 बजे जन सुनवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात वे जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक लेंगे। तत्पश्चात वे  सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा करेंगे एवं 15 सूत्रीय कार्यक्रम के संबंध में बैठक लेंगे। इसके बाद वे अल्पसंख्यक मामलात विभाग के छात्रावास एवं सीएसएस भवनों के लिए भूमि आवंटन के संबंध में चर्चा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे बाड़मेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...