शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

बीस अगस्त से शुरू होगी इंदिरा रसोई

आठ रूपए में जरूरतमंदों को मिलेगा शुद्ध पौष्टिक भोजन

बाड़मेर एवं बालोतरा में तीन-तीन स्थानों पर होगी शरुआत

बाड़मेर, 7 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के ’कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को साकार के लिए जिले में 20 अगस्त से इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की जा रही है। योजना की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार सांय उनके कक्ष में बैठक आयोजित की गई।

  इस मौके पर जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार इंदिरा रसोई के नाम से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराएगी। उन्होने बैठक में इस योजना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना को जनसेवा की भावना, पारदर्शिता एवं जनभागीदारी के साथ लागू किया जाए ताकि निर्धन वर्ग को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक मिसाल बने। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के संचालन में सेवाभावी संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द ऐसी संस्थाओं का चयन किया जाए। ऐसी संस्थाओं तथा स्वयंसेवी संगठनों को प्रोत्साहित किया जाए जो निस्वार्थ भाव से मानव सेवा के क्षेत्र में काम कर रही हों। 

  मीणा ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना में दोनों समय का भोजन रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार प्रति थाली 12 रूपए अनुदान देगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि योजना की आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जाएगी। लाभार्थी को कूपन लेते ही मोबाइल पर एसएमएस से सूचना मिल जाएगी। मोबाइल एप एवं सीसीटीवी से रसोईयों की निगरानी की जाएगी।

  इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई ने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद मुख्यालय पर तीन तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई योजना प्रस्तावित है, जहां रियायती दरों पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में विरधीचंद जैन बस स्टैंड, तिलक बस स्टैंड तथा अंबेडकर सर्किल चौहटन चौराहा पर इंदिरा रसाई खोली जाएगी। इसी तरह बालोतरा में क्षत्रियों का मोर्चा बस स्टैंड, नाहटा चिकित्सालय के सामने तथा नया बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई प्रस्तावित है। उन्होंने योजना की अब तक की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...