बुधवार, 19 अगस्त 2020

राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 को

बाडमेर, 19 अगस्त। जिला स्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक दो सत्रों में आयोजित होगी, जिसमें पहले सत्र में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों के आपसी समन्वय, विभिन्न विभागों के राजस्व विभाग स्तर पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी तथा द्वितीय सत्र में राजस्व अधिकारियों के साथ राजस्व संबंधी कार्यो के निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। 

उन्होने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उक्त बैठक से पूर्व अपने विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से राजस्व विभाग से संबंधित बकाया कार्यो, प्रकरणों के संबंध में प्रगति रिपोर्ट एवं सूची प्राप्त कर अपडेट सूचना सहित बैठक में उपस्थित होंगे तथा संबंधित उपखण्ड अधिकारी अपने अधीनस्थ विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ उक्त बैठक से पूर्व उपखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित कर राजस्व विभाग स्तर पर बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होंगे तथा राजस्व विभाग से संबंधित बकाया प्रकरणों में निस्तारण योग्य प्रकरणों की आक्षेप पूर्ति कर वांछित सूचना भी साथ लायेंगे। इसी प्रकार संबंधित राजस्व अधिकारी निर्धारित एजेण्डानुसार एक जुलाई से 31 जुलाई तक की सूचना निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे तक उपखण्ड वार संकलित सूचना भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने बताया कि गत बैठक का कार्यवाही विवरण सभी संबंधित को भिजवाया जा चुका है, जिसकी पालना रिपोर्ट भी बैठक से पूर्व भिजवाना सुनिश्चित करे।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...