गुरुवार, 20 अगस्त 2020

राजीव जयंती पर ली सद्भावना की प्रतिज्ञा

बाड़मेर, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर जिले भर में गुरुवार को सद्भावना की शपथ लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राजकीय कार्यालय में सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

  जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिला मुख्यालय पर गुरूवार प्रातः सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य मंे अधिकारियांे एवं कार्मिकांे को सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिन सद्भावना दिवस पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियांे की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमांे से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलाई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य लेखाधिकारी जसराज चौहान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। 

    इसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों को सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलाई। 

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...