रविवार, 2 अगस्त 2020

रक्षाबंधन पर सोमवार को बारह घंटे तक खुला रहेगा बाज़ार

बाड़मेर, 02 अगस्त। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सीमित समय तक बाजार खोलने पर लगी पाबंदी में रक्षाबंधन के मौके पर छूट दी गई है। राखी पर सोमवार को शहर का बाजार प्रातः 8:00  से सांय 8:00 बजे तक खुल सकेंगा।
    जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर शहर में रक्षाबंधन के मौके पर बाजार खोलने पर 1 दिन की विशेष छूट दी गई है। रक्षाबंधन के अवसर पर शहर के बाजार प्रातः 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक खुला रह सकेगा। उन्होंने बताया कि यह छूट रक्षाबंधन के कारण केवल एक दिन लिए दी गई है। शेष दिनों में कोरोना संक्रमण के मध्यनजर बाजार पूर्व के आदेश अनुसार प्रातः 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक ही खुल पाएंगे। उन्होंने बताया कि इस आदेश की सख्ती से पालना करवाई जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...