बुधवार, 23 सितंबर 2020

432 ड्रॉप आऊट बालिकाओं के राजस्थान स्टेट ओपन के आवेदन भरवाए

बाडमेर, 23 सितम्बर। जिले में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 432 ड्रॉप आऊट बालिकाओं के राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के आवेदन पत्र भरवाए गए है।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इन्दिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना ‘‘ शिक्षा सेतु‘‘ अन्तर्गत विद्यालयों से ड्रॉप आऊट हो चुकी बालिकाओं एवं किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित रही महिलाओं एवं बालिकाओं को साथिनों द्वारा प्रोत्साहित कर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा से जोड़ा जा रहा है ताकि उनका क्षमतावर्धन हो सकें तथा उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले की साथिनों के साथ जूम एप्लिेकेशन के द्वारा फॉलोअप लिया गया जिसमें जिले भर की साथिनों द्वारा ऑनलाईन जूम एप्लिकेशन के माध्यम से भाग लिया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 30 सितम्बर, 2020 तक चलेगा जिसमें शेष रही बालिकाओं को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं में साथिनों के माध्यम से जोड़ने के प्रयास किये जाए। इस योजनान्तर्गत 14 से 40 वर्ष की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क आवेदन है। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के समस्त प्रचेता सहित युनिसेफ एक्शन ऐड के जिला समन्वयक विकास सिंह उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...