बुधवार, 30 सितंबर 2020

राजस्थान राज्य ओपन स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन अब 7 अक्टूबर 2020 तक

 साथिनों ने अब तक जिले में 514 ड्राप आउट बालिकाओ को जोड़ा

बाड़मेर 30 सितम्बर। राजस्थान राज्य ओपन स्कूल के सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अब 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 8 से 15 अक्टूबर तक 250 रुपए, 16 से 31 अक्टूबर तक 350 रुपए और 1 से 30 नवंबर तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ प्रवेश के लिए संदर्भ केन्द्रों मे आवेदन कर सकेंगे। शिव, धोरीमन्ना, बालोतरा, सिणधरी, सिवाना, चौहटन, बायतू एवं बाड़मेर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आवेदन पत्र भरे जा रहे है।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले में अब तक साथिनों के माध्यम से 514 ड्रॉप आउट बालिकाओ को शिक्षा सेतु योजना के अंतर्गत प्रवेश करवाया गया है। बालिकाओ और महिलाओं की फीस निशुल्क है। इस परीक्षा के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए 5 साल का समय तथा 9 प्रयास दिए जाएंगे। साल में यह परीक्षा नवंबर-दिसंबर और मार्च-अप्रैल में कराई जाती है। सिर्फ 5 विषय लेकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की जा सकती है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...