शनिवार, 26 सितंबर 2020

प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी रविवार 27 सितम्बर को

 पंचायतीराज आम चुनाव, 2020

रिटर्निग अधिकरियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों के अन्तिम प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 26 सितम्बर। पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों के अन्तिम प्रशिक्षण का कार्यक्रम (मतदान हेतु रवानगी) निर्धारित कर दिया गया है। प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को अन्तिम प्रशिक्षण के बाद रविवार 27 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर से अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रथम चरण के लिए मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों का अन्तिम प्रशिक्षण/रवानगी रविवार 27 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर से होगी। इसी प्रकार द्वितीय चरण में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों का अन्तिम प्रशिक्षण/रवानगी 2 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे, तृतीय चरण मे नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों का अन्तिम प्रशिक्षण/रवानगी 5 अक्टूबर को 8.30 बजे तथा चतुर्थ चरण में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों का अन्तिम प्रशिक्षण/रवानगी 9 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर से होगी।
उन्होंने नियुक्त दक्ष प्रशिक्षकों को निर्धारित प्रशिक्षण कार्यकम के अनुसार प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों को निर्वाचन विभाग के निर्धारित प्रशिक्षण मैन्युअल के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को मतदान दलों के अन्तिम प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर रवानगी स्थल पर टेण्ट व्यवस्था, कोविड-19 के अन्तर्गत दिशा निर्देशानुसार प्रशिक्षण स्थल पर सेनेटाईज, सफाई की व्यवस्था तथा माईक, फर्नीचर, पेयजल इत्यादि सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है ताकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों के अन्तिम प्रशिक्षण उपरान्त रवानगी समय पर सुनिश्चित हो सकें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...