मंगलवार, 22 सितंबर 2020

जिला स्तरीय वार रूम स्थापित कोविड-19 के मरीजों को चिकित्सकीय सलाह एवं समुचित उपचार मिल सकेगा

 बाडमेर, 22 सितम्बर। प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (गु्रप-2) विभाग जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसरण में कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आईसोलेशन में चिकित्सकीय सलाह, दवा आदि उपलब्ध कराने तथा लक्षणों वाले मरीजों को कोविड डैडीकैटेड अस्पताल में समुचित उपचार एवं बैड्स उपलब्ध कराने के मद्देनजर जिले में डैडीकैटेड अस्पताल में ही जिला स्तरीय वार रूम की स्थापना की गई है। उक्त बार रूम का दूरभाष सीएम हैल्पलाईन नम्बर 181 है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि वार रूम के प्रभारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई अतिरिक्त जिला कलक्टर बाडमेर होंगे। इनके सहयोग के लिए प्रशान्त शर्मा उपखण्ड अधिकारी बाडमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर बाबूलाल विश्नोई एवं बी.एल.मन्सूरिया प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर सहायक प्रभारी अधिकारी रहेंगे। इसके अतिरिक्त समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में उक्त सन्दर्भ में आवश्यक गतिविधियों हेतु सहायक प्रभारी अधिकारी रहेंगे।
तीन पारियों में संचालित होगा वार रूम
उन्होने बताया कि उक्त वार रूम के सफल एवं प्रभावी संचालन के लिए वार रूम का संचालन तीन पारियों में किया जाएगा जिसमें एक पारी प्रभारी, एक चिकित्सक एवं अन्य कार्मिक कार्यरत रहेंगे। जिला स्तरीय वार रूम में नेट कनेक्टिविटी के साथ कम्प्यूटर की भी व्यवस्था प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा भी स्थापित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय वार रूम पर कोविड डैडीकैटेड अस्पतालों में खाली बैड (आईसीयू/ऑक्सीजन/सर्पोटैड/वेन्टीलेटर) की सूचना उपलब्ध होनी आवश्यक है। इसके लिए जिले के डैडीकैटेड अस्पतालों में स्थापित हैल्प डेस्क द्वारा निरन्तर खाली बैड की सूचना वार रूम को उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त सूचना को संबंधित पारी प्रभारी अधिकारी प्रतिदिन संधारित करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
मरीजों की समस्याओं को होगा तत्काल समाधान
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य स्तरीय वार रूम से जिला स्तरीय वार रूम को दूरभाष तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त सूचना, शिकायत पर उक्त दल द्वारा तत्काल मरीज/परिजन से दूरभाष पर सम्पर्क कर उसकी समस्या को आधे घंटे में आवश्यक रूप से समाधान किया जाएगा। यदि बिना लक्षणों वाले मरीज/उसके परिजन द्वारा कोई चिकित्सकीय सलाह मांगी जाती है तो हैल्प डैस्क पर तैनात चिकित्सक द्वारा आवश्यक चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध करवाई जाएगी। किसी दवा की मांग किये जाने पर यथा संभव नजदीकी चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत मरीज को दवा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले के समस्त चिकित्सालयों को इसके लिए पाबन्द करेंगे। इसी प्रकार लक्षणों वाले मरीजों द्वारा उपचार हेतु कोविड डैडीकैटेड अस्पताल में भर्ती हेतु आग्रह किये जाने पर डैडीकैटेड कोविड अस्पताल/कोविड उपचार हेतु अधिकृत अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से आवश्यक रूप से भर्ती करवाएगा।
गम्भीरता के अनुरूप होगी समुचित व्यवस्था
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय वार रूम हर स्थिति में कोविड मरीज को उसकी स्थिति, गम्भीरता के अनुरूप ऑक्सीजन/आई.सी.यू./वेन्टीलेटर युक्त बैड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्थिति में मरीज को भर्ती हेतु मना नहीं किया जाए तथा सरकारी रैफरल परिवहन सुविधा द्वारा चिन्ह्ति कोविड अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया जाएगा। जिला स्तरीय वार रूम में कार्यरत कार्मिक समस्या का उक्तानुसार निराकरण करने के उपरान्त राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर उसका निस्तारण करेगा तथा इसकी सूचना राज्य स्तरीय वार रूम को देगा। प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों द्वारा वार रूम में नियुक्त अधिकारियों, चिकित्सकों, कार्मिकों को पर्याप्त प्रशिक्षण, मार्गदर्शन तथा कार्यप्रणाली का ज्ञान करवाया जाएगा।
आधारभूत व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश
उन्होने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उक्त वार रूम के संचालन के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं, मानव संसाधन के उन्मुखीकरण, सूचनाओं के संकलन तथा चिकित्सालय, दवाई, एम्बुलेंस आदि के लिए समन्वय हेतु उत्तरदायी होंगे तथा किसी समस्या का समाधान तत्काल संभव परिलक्षित नहीं होने पर प्रभारी अधिकारी तथा जिला कलक्टर को अवगत करावाएंगे। जिला स्तरीय वार रूम में जिले में स्थातिप समस्त कोविड केयर सेन्टरों की सूची मय प्रभारी अधिकारी एवं उनके मोबाइल नम्बर के रहेगी। साथ ही कोविड केयर सेन्टरों में उपचारित होने वाले एवं डिस्चार्ज, भर्ती होने के सम्बन्ध में प्रतिदिन सूचना रखनी होगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...