शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

धनाऊ एवं शिव पंचायत समितियों की 68 ग्राम पंचायतों में शनिवार को लिये जाएंगे नाम निर्देशन, समस्त पार्टियां रवाना

 पंचायत आम चुनाव 2020


बाडमेर, 25 सितम्बर। पंचायतीराज चुनाव के तृतीय चरण के नाम निर्देशन के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय से शुक्रवार को धनाऊ एवं शिव पंचायत समितियों की समस्त पार्टिया रवाना हुई। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में जानकारी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सरपंच एवं पंच चुनाव के तृतीय चरण के तहत धनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुरहान का तला, श्रीरामवाला, गौहड़ का तला, सरूपे का तला, पूंजासर, नवातला राठौड़ान, बीसासर, आलमसर, दीनगढ़, मीठे का तला, ईटादिया, बींजासर, बांडाबेरा, कृष्ण का तला, अमीमोहम्मदशाह की बस्ती, ईटादा, रबासर, कितनोरिया, धनाऊ, सैयद मौजअली का तला, भूणिया, फगलू का तला, जांणियों की बस्ती, जालीला, बामणोर भंवरशाह, एकलिया धोरा, तालसर, सारणों की नाडी, सांवा एवं कोनरा तथा शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चोचरा, भींयाड़, बलाई, शिव, जुनेजों की बस्ती, लक्ष्मीपुरा, बालासर, धारवी खुर्द, नींबला, शिवाजी नगर, झांफली कलां, उण्डू, मौखाब कलां, धारवी कलां, बरियाड़ा, कोटड़ा, मुंगेरिया, हड़वा, कानासर, स्वामी का गंाव, नागड़दा, कायम की बस्ती, नेगरड़ा, गूंगा, रामदेरिया, आकली, राणेजी की बस्ती, पोशाल, जोरानाड़ा, राजबेरा, बीसू कलां, राजड़ाल, आरंग, बूढ़ातला, धनोंणियों मेघवालों की ढ़ाणी, हाथीसिंह का गांव, रातड़ी एवं काश्मीर में शनिवार 26 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रविवार 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा रविवार को ही नाम वापसी समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि तृतीय चरण के तहत सरपंच एवं पंच के चुनाव हेतु मतदान मंगलवार 6 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव बुधवार 7 अक्टूबर को होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...