शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश

संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा

बाडमेर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में संभागीय आयुक्त जोधपुर द्वारा की गई जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों तथा उन पर की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की।
इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों में जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर के समक्ष गत दिनों सम्भगीय आयुक्त द्वारा की गई जनसुनवाई के प्रकरणों की स्टेट्स रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के संबंध में जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सहायक निदेशक के के गोयल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...