शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

सड़क हादसों में पीड़ितों को दस लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 25 सितम्बर। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 व्यक्तियों को कुल दस लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि रामसर तहसील क्षेत्र में गागरिया निवासी स्व. हेमाराम पुत्र जेताराम सुथार, रेबारियों की ढाणी तहसील रामसर निवासी स्व. धापुदेवी पत्नी शंकराराम रबारी, सिवाना तहसील क्षेत्र में सिवाना निवासी स्व. नरसिंग पुत्र वासुदेव धोबी, ग्राम गुड़ा निवासी स्व. प्रकाशसिंह पुत्र भबूतसिंह पुरोहित, अर्जियाना निवासी स्व. भंवराराम पुत्र मादाराम मेघवाल, पचपदरा तहसील क्षेत्र में राजपुरा ग्राम पंचायत थोब निवासी स्व. अर्जुन कुमार पुत्र हरीराम नाई, पीपलेश्वर महादेव मंदिर के पास बालोतरा निवासी स्व. दिलीप कुमार पुत्र भैराराम लौहार, हनुमानपुरा ग्राम पंचायत साजियाली रूपजी राजाबेरी निवासी स्व. मालाराम पुत्र जेठाराम जाट, हनुमानपुरा ग्राम पंचायत साजियाली रूपजी राजाबेरी निवासी स्व. हुकमाराम पुत्र जेठाराम जाट एवं सिणधरी तहसील क्षेत्र में खारा महेचान निवासी स्व. तोगाराम पुत्र लच्छाराम कुम्हार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सिवाना तहसील क्षेत्र में ग्राम अर्जियाना निवासी हीरकी देवी पत्नी भंवराराम मेघवाल सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...