मंगलवार, 29 सितंबर 2020

अंतिम चरण में आज साठ पंचायतों में लिये जाएंगे नाम निर्देशन पत्र

 पंचायत आम चुनाव 2020


बाडमेर, 29 सितम्बर। पंचायतीराज चुनाव के तहत चतुर्थ चरण के पंच एवं सरपंच के नाम निर्देशन के लिए राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर से मंगलवार को बाड़मेर एवं सिवाना पंचायत समिति की समस्त पार्टिया रवाना हुई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने पंच एवं सरपंच पद के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों (पी.ओ.) के नाम निर्देशन रवानगी प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में जानकारी तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्हांेने मास्टर्स टेªनर्स को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव की समुचित प्रक्रिया के बारे में गहन एवं विस्तार से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के पोजिटिव रिपोर्ट किया गया व्यक्ति अपने एवं अन्य व्यक्तियों के स्वास्थ्य को जोखिम में डाले बिना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई विस्तृत गाईड लाईन की पूर्ण जानकारी दी जाकर गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने कहा कि रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी पूर्ण गम्भीरता के साथ चुनाव की विभिन्न बारीकियों को समझते हुए चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि उनको चुनाव संबंधित कार्य सम्पादित करते समय किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने चुनाव प्रक्रिया सम्पादित कराने के दौरान कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क पहनने, सैनेटाइजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज यहां भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
सरपंच एवं पंच चुनाव के चतुर्थ चरण के तहत बुधवार 30 सितम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेजुओं की ढाणी, गुड़ीसर, केरावा, बालेरा, जूना पतरासर, भादरेश, लूणू खुर्द, डूगेरों का तला, सनावडा, जाखड़ों की ढाणी, बोला, वांकलपुरा, बिशाला, उण्डखा, मुरटाला गाला, मूढ़ों का तला, बिशाला आगोर, बाड़मेर गादान, नांद, लंगेरा, आदर्श उण्डखा, हाथीतला, आटी, महाबार, जसाई, सुरा चारणान, मारूड़ी, बाड़मेर आगोर, दूदाबेरी, कगाउ, चूली, राणीगांव, गेहंू, दरूडा, रामदेरिया, गरल, बलाऊ एवं मीठड़ा तथा सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भागवा रघुनाथगढ़, देवन्दी, अन्नपूर्णानगर, मायलावास, रमणिया, धीरा, नाल, इटवाया, मूठली, इन्द्राणा, अर्जियाणा, पंऊ, कांखी, मिठोड़ा, मोकलसर, धारणा, मवड़ी, पादरड़ी कला, काठाडी, खाखरलाई, कुसीप एवं गोलिया भायलान में बुधवार 30 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार 1 अक्टुबर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा गुरूवार को ही नाम वापसी समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चतुर्थ चरण के तहत सरपंच एवं पंच के चुनाव हेतु मतदान शनिवार 10 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव रविवार 11 अक्टूबर को होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...