मंगलवार, 22 सितंबर 2020

चौहटन एवं रामसर पंचायत समितियों की इकीयासी ग्राम पंचायतों में बुधवार को लिये जाएंगे नाम निर्देशन, समस्त पार्टियां रवाना

 पंचायत आम चुनाव 2020


बाडमेर, 22 सितम्बर। पंचायतीराज चुनाव के द्वितीय चरण के नाम निर्देशन के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय से मंगलवार को चौहटन एवं रामसर पंचायत समिति की समस्त पार्टिया रवाना हुई। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में जानकारी तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सरपंच एवं पंच चुनाव के द्वितीय चरण के तहत चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रमजान की गफन, भोजारिया, पोसाल, शोभाला जेतमाल, आरबी की गफन, केलनोर, मिठड़ाऊ, नवातला जेतमाल, गुमाने का तला, बावड़ी कला, बूठ राठौड़ान, बिजराड़, देदूसर, रतासर, जैसार, हुडों का तला, ढोक, घोनिया, धारासर, चौहटन, चौहटन आगोर, केरनाड़ा, उपरला, पराड़िया, सणाऊ, आकोड़ा, गोलियार, तारातरा मठ, सांवलोर, पनोणियों का तला, बाछड़ाऊ, सोड़ियार, खेमपुरा, लीलसर, पंवारिया तला, मुकने का तला, पोकरासर, पूरोणियों का तला, खारावाला, ईशरोल, जूना लखवारा, कापराऊ, मते का तला, कोनरा विलायतशाह, नेतराड़, सांईयों का तला, आंटिया, बिसारणिया, नेहरों की नाडी एवं डेलूओं का तला     तथा रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रामसर, कंटल का पार, बबुगुलेरिया, गागरिया, सियाई, बुठिया, सुराली, पांधी का पार, गरड़िया, पादरिया, अभे का पार, चाड़वा तख्ताबाद, भीण्डे का पार, मेकरन वाला, सज्जन का पार, भाचभर, सुवाड़ा, तामलियार, जाखड़ों का तला, खड़ीन, गंगाला, इन्द्रोई, सियाणी, बसरा, हाथमा, देरासर, खारा राठौड़ान, चाडी, चाडार मदरूप, सेतराऊ एवं खारिया राठौड़ान में बुधवार 23 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा गुरूवार को ही नाम वापसी समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि द्वितीय चरण के तहत सरपंच एवं पंच के चुनाव हेतु मतदान शनिवार 3 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव रविवार 4 अक्टूबर को होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...