गुरुवार, 25 जून 2020

राजकौशल पोर्टल श्रमिकों एवं नियोक्ताओं के लिए सरकार ने खोला एम्पोयमेंट एक्सचेंज मंच

बाड़मेर, 25 जून। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा नियोक्ताओं को आवश्यकतानुसार कुशल, अर्द्धकुशल अथवा अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए राजकौशल पोर्टल को विकसित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य में कोई बेरोजगार न रहे तथा श्रमिक को उसकी योग्यता के अनुसार काम एवं पारिश्रमिक मिल सके के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संचार क्रांति को माध्यम बनाया है। उन्होंने बताया कि राज कौशल पोर्टल पर पंजीकरण के पश्चात श्रमिक चाहे कुशल हो, अर्द्धकुशल हो अथवा अकुशल को सभी को अपनी योग्यता के अनुरूप कार्य उपलब्ध हो सकेगा तथा नियोक्ता को भी अपने व्यापारिक संस्थान के लिए प्रर्याप्त श्रमिक उपलब्ध हो सकेंगे।
एम्पोयमेंट एक्सचेंज का अद्भुत मंचअतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि यह पोर्टल नियोक्ता एवं श्रमिकों के बीच एम्पोयमेंट एक्सचेंज का एक अद्भुत मंच हैं। नये नियोक्ता के लिये राजकौशल पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध हैं। नियोक्ता भी अपना पंजीयन कराने के बाद उसे अपडेट कराने के साथ-साथ पोर्टल पर पंजीबद्ध श्रमिकों की प्रोफाइल भी देख सकेंगे। उन्होनें बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से नियोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार सेवा की श्रेणी, कार्य का आधार एवं पता इत्यादि के आधार पर श्रमिकों की तलाश कर सकता हैं। कोई भी श्रमिक अपने आधार एवं मोबाइल नंबर से स्वयं का पंजीयन इस पोर्टल पर करा सकता हैं।
पोर्टल पर संधारित किया जा रहा डाटाशर्मा ने बताया कि इस पोर्टल पर विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध श्रमिक डेटा जैसे बीओसीडबल्यू वर्कर्स, आईटीआई प्रशिक्षु, आर.एस.एल.डी.सी. से प्रशिक्षित एवं अन्य राज्यों से लोटे विभिन्न प्रकार के प्रवासी श्रमिकों का मास्टर डेटा संधारित किया गया हैं। जिनकी संख्या लगभग 52 लाख है। साथ ही इस पोर्टल पर राज्य के 11 लाख नियोक्ताओ का मास्टर डेटा भी उपलब्ध हैं।  
स्किल मैपिंग के निर्देशराज्य सरकार द्वारा स्किल मेपिंग हेतु दिए निर्देशों के क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने सभी उपखंड अधिकारियों को प्रवासी श्रमिकों के स्किल मेपिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही इस कार्य के लिये सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा को नोडेल अधिकारी एवं राजस्थान राज्य कोशल विकास निगम बाड़मेर के जिला प्रबन्धक को सहायक नोडेल अधिकारी नियुक्त किया हैं।
उन्होनें बताया कि राज कौशल पोर्टल (www.rajkaushal.rajasthan.gov.in) पर पंजीकृत श्रमिकों एवं उद्योगो की जरूरत के हिसाब से मेपिंग का कार्य भी इस पोर्टल से होना हैं। यह श्रमिको एवं रोजगार देने वालों के बीच का एक क्रांतिकारी मंच हैं। उन्होने सभी नियोजकांे एवं श्रमिकों से इस पोर्टल को देखने की अपील की है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...