रविवार, 21 जून 2020

प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक अब 23 को


कोराना संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान संबंधित 
जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को

बाडमेर, 21 जून। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला अब मंगलवार 23 जून को दोपहर 1 बजे जिले में कोविड-19 प्रकरणों के उपचार एवं क्वारेंटाइन सुविधाओं, मनरेगा, गरीब कल्याण रोजगार योजना, पेयजल एवं विद्युत, टिड्डी नियंत्रण, राज कौशल पोर्टल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि पूर्व में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला की अध्यक्षता में सोमवार 22 जून सायं 6 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक निर्धारित की गई थी, जो मंत्रीमंडलीय सचिवालय के निर्देशानुसार अब मंगलवार 23 जून को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को तदनुसार बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में संचालित विशेष जागरूकता अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होने बताया कि अब उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला की अध्यक्षता में 23 जून को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होगा।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...