गुरुवार, 18 जून 2020

जिला कलक्टर ने 30 जून तक समस्त कार्डो के वितरण के दिए निर्देश

जन आधार कार्डो के वितरण का सिलसिला जारीबाडमेर, 18 जून। राज्य सरकार की फ्लैगशिप (जन आधार योजना) योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष अभियान के तहत जन आधार कार्ड वितरण का सिलसिला जारी है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने समस्त लाभान्वितों को 30 जून, 2020 तक जन आधार कार्डो का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जन आधार कार्ड वितरण हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के कार्मिकों द्वारा ई मित्र से अब तक प्राप्त कोर्ड की सूची प्राप्त कर लाभान्वितों को ग्राम पंचायत मुख्यालय के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर निर्धारित दिवस को कार्ड प्राप्त करने की सूचना दी जाए। उन्होने ग्राम विकास अधिकारी को निर्धारित दिवस के दिन अनिवार्य रूप से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर कार्ड वितरण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि ब्लॉक जन आधार नोडल अधिकारी अथवा संबंधित पंचायत प्रसार अधिकारी निर्धारित दिवस में संबंधित ग्राम पंचायतों पर उपस्थित रहते हुए कार्ड वितरण कार्य का सुपरविजन करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी कार्ड वितरण के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी गाइडलाईन के अनुसार मास्क, ग्लोब्स एवं सैनेटाइजर का उपयोग करने तथा सोशियल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना करते हुए जन आधार कार्ड का वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने जन आधार कार्ड वितरण की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन सायं 6 बजे तक भिजवाने के निर्देश दिए है।
शुक्रवार को यहां होगा जन आधार कार्डो का वितरणजिला कलक्टर मीणा ने बताया कि शुक्रवार 19 जून को बाडमेर पंचायत समिति क्षेत्र में राणीगांव, सुरा चारणान, सनावडा, उण्डखा एवं दूदाबेरी, बालोतरा में पारलू, तिलवाडा, पचपदरा, सराणा एवं दूदवा, बायतु में माडपुरा बरवाला, सिंघोडिया, भीमडा, पनावडा एवं छीतर का पार, चौहटन में रमजान की गफन, उपरला, देदूसर, चौहटन एवं नवातला जेतमाल, धनाऊ में श्रीरामवाला, सरूपे का तला, सांवा, तालसर एवं नेतराड, धोरीमना में सुदाबेरी, उडासर, दूदू, चेनपुरा एवं नेडीनाडी, गडरारोड में हरसाणी, राणासर, रोहिडी, रेडाणा एवं सुन्दरा, गिडा में हीरा की ढाणी, परेऊ, पुनियों का तला, रतेऊ एवं सोहडा, गुडामालानी में नगर, आलपुरा, गांधवकलां, गुडामालानी एवं लूणवा जागीर, कल्याणपुरा में रेवाडा, सरवडी, डोली, नेवरी एवं अराबा चौहान, पाटोदी में चिलानाडी, नवातला, नवोडाबेरा, नयापुरा एवं औकातिया बेरा, रामसर में रामसर, सेतराऊ, देरासर, चाडी, चाडार मदरूप, समदडी में समदडी, सरवडी चारणान, सांवरडा, सेवाली एवं जेठन्तरी, सेडवा में पनोरिया, सारला, साता, सालारिया एवं सेडवा, शिव में शिव, निम्बला, हाथीसिंह का गांव, राजबेरा एवं राजडाल, सिणधरी में होडू, भूका वगतसिंह, पायला खुर्द, पायला कलां, सणपा मानजी तथा सिवाना में मवड़ी, मेली, मिठोडा, थापन एवं सिणेर में जन आधार कार्डो का वितरण किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...