सोमवार, 15 जून 2020

खाद्यान्न वितरण हेतु जन आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट अनिवार्य

बाड़मेर, 15 जून। राज्य सरकार द्वारा प्रवासी एवं विशेष श्रेणी के लोगों को गेहॅू एवं चना वितरण किया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण में परेशानी न हो इसके लिए जन आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अपडेट कराने के निर्देश दिए गए है।
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रवासी एवं विशेष श्रेणी के लोगों को गेहूूं एवं चना वितरण किया जा रहा है, जिन व्यक्तियों का डाटा ऑनलाईन नहीं बताया जा रहा है जिसके कारण उन्हें गेहंू वितरण में परेशानी हो रही है वह अपने नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर जाकर जन आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अपडेट कराए अथवा जन आधार कार्ड के लिए इनरोलमेन्ट करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते है। उन्होने बताया कि सर्वे सूची वार्ड बीएलओ एवं वार्ड पार्षद के पास उपलब्ध है उनसे उक्त सर्वे सूची में अपना नाम प्राप्त कर नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर जाकर जन आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अपडेट कर अथवा जन आधार कार्ड के लिए इनरोलमेन्ट करने पर ही योजना के पात्र होंगे। उन्होने बताया कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लाभार्थी के रूप में उनका पंजीकरण हो सकेगा।
-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...